Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bahishkar ki Chetavni : बिजली नहीं तो वोट नहीं

By
On:

मेंडाढाना के परेशान ग्रामीण पहुंचे विद्युत कंपनी के दफ्तर

चिचोली(राजेंद्र दुबे) – विकासखंड की ग्राम पंचायत हर्राबाड़ी के मेंडाढाना के ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंचकर बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए विरोध दर्ज कराया।

सिर्फ 2 घंटे मिल रही बिजली

हर्राबाड़ी के मेंडाढाना के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर्राबाड़ी के मेंडाढाना में 24 घंटे में से महज 2 घंटे बिजली मिल पाती है 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 4 सालों से विद्युत विभाग कर काट रहे हैं। 2020 एवं 2021 में ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनाकर विभाग को दे दिया गया है। 4 बार सर्वे हो हो जाने के बाद भी आज तक गांव में 24 घंटे तक की बिजली नहीं पहुंच पाई है।

पढ़ाई सहित कामकाज होते हैं प्रभावित

इसी कारण ग्रामीणों को बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गांव के चरण सिंह धुर्वे, अशोक धुर्वे, जगदीश उईके, संतराम उबनारे, कुंठी लाल आर्य, रितेश आर्य, रेखा उईके, प्रेमलता उईके, ममता उईके, भगवंती उईके, अरूणा उबनारे, सुखवंती धुर्वे ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई के साथ ही साथ रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

बहिष्कार की दी चेतावनी

अंधेरे में रात बिताने को मजबूर ग्रामीणों ने बताया कि इस आधुनिक दौर में उन्हें अंधकार में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह बिजली के बिल भी निरंतर जमा कर रहे हैं इसके बाद भी उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर बिजली नहीं मिली तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Bahishkar ki Chetavni : बिजली नहीं तो वोट नहीं”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News