Bagh Aur Tendue Ka Video – बाघ को देखते हुए पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, बाघ भी रह गया दंग  

By
On:
Follow Us

Bagh Aur Tendue Ka Videoजंगल में शेर अपनी ताकत से राजा होता है ऐसे तो जंगल में शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता मौजूद होते हैं। जब भी कभी इनमे से कोई भी जानवर किसी दूसरे जानवर का शिकार करने का मन बना लेते है तो माहौल देखने लायक होता है। आए दिन इस तरह के शिकार के वीडियो जंगल से वायरल होते रहते हैं।

कई बार शेर या बाघ अपने शिकार को दबोचने में सफल हो जाते है। लेकिन कई दफा पासा पलट जाता है जैसा की इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है जहाँ एक बाघ सब को छोड़ तेंदुए के पीछे ही दौड़ जाता है। बाघ को अपनी ओर आता देख तेंदुआ आनन फानन में एक पेड़ पर चढ़ जाता है और अपनी जान बचाता है। 

तेंदुए के पीछे दौड़ा बाघ | Bagh Aur Tendue Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में तेंदुए पर नजर पड़ते ही बाघ खुश हो जाता है और फिर उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा देता है. तेंदुआ भी खतरे को भांपकर पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ भी उसका पीछा करते हुए पेड़ पर चढ़ने लगता है लेकिन आगे उससे चढ़ा नहीं गया और फिर वो पेड़ से नीचे आ गया. इस तरह तेंदुए ने शातिर दिमाग लगाते हुए खुद की जान बचा ली.

ये है वायरल वीडियो 

ट्वीटर पर आया ये वीडियो | Bagh Aur Tendue Ka Video 

बाघ और तेंदुए से जुड़े इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “इसी तरह बाघ के प्रभुत्व वाले परिदृश्य में तेंदुआ जीवित रहता है. बाघ आसानी से पेड़ों पर चढ़ सकते हैं, उनके तेज और नुकील पंजे पेड़ के तने को पकड़ने और ऊपर चढ़ने के लिए एक शक्तिशाली पकड़ प्रदान करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे वे बूढ़े होते जाते हैं उनके शरीर का वजन उन्हें ऐसा करने से रोकता है. सर्वाइव के लिए स्लिम रहें.”

Source – Internet 

Leave a Comment