Bagh Aur Sher Ka Video Viral : बाघ ने किया शेर का बुरा हाल, शेरनी दूर खड़ी देखती रही  

By
On:
Follow Us

Bagh Aur Sher Ka Video Viral – जंगल की जिन्दगी संघर्ष की जिंदगी होती है यहाँ अपने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए ताकत दिखाना जरुरी होता है फिर वो जंगल का सबसे छोटा जानवर हो या फिर सबसे बड़ा जानवर हो। शेर को जंगल का राजा कहा जाता है लेकिन जब बात शेर के वर्चस्व पर आ जाती है तो वो दूसरे शेर को भी नहीं छोड़ता है ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिसमे देखा जा सकता है की एक शेर और एक बाघ के बीच जोरदार जंग छिड़ जाती है जिसे देख कर शेरनी भी हैरान हो जाती है। किसी बात पर शेर और बाघ में भयंकर लड़ाई हो जाती है. पहले बाघ, शेर को पटखनी दे देता है. लेकिन कुछ देर बाद दृश्य बदल जाता है

बाघ ने दी शेर को टक्कर(Bagh Aur Sher Ka Video Viral) 
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर और बाघ के बीच भयंकर जंग छिड़ जाती है. शेर को जंगल का राजा कहा जाता है लिहाजा सभी यही सोचेंगे कि शेर ने बाघ को हरा दिया होगा. लेकिन बाघ यहां पूरी तरह से मुस्तैद था और उसने शेर को जबरदस्त टक्कर दी. एक पल के लिए तो उसने शेर को पटखनी भी दे दी. लेकिन अंत में शेर उसे खदेड़ने में कामयाब रहा.
देखती रह गई शेरनी(Bagh Aur Sher Ka Video Viral) 
शेर और बाघ को बाड़े में लड़ता देख शेरनी भी एक पल के लिए सहम गई. दोनों के बीच लड़ाई का ऐसा दृश्य ज्यादातर देखने में नहीं आता है. ये रेयर व्यू है. इस वीडियो को theglobalanimalsworld नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment