अजगर के साथ खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे का वीडियो वायरल, देख लोगो की थम गई सासें | देखे वीडियो,

By
On:
Follow Us

Bache or Azgar Ka Video – अजगर के साथ खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे का वीडियो वायरल, देख लोगो की थम गई सासें | देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – चाचाजी ने पूंछ से पकड़कर झाड़ियों से बाहर निकाल सांप, बाद का नजारा देखे हर किसी के उड़ गए होश | देखे वीडियो

Bache or Azgar Ka Video – दुनिया में सबसे खतरनाक जीव अजगर को माना जाता है। लोग अजगर को देखने के बाद वहां से निकल लेने में ही अपनी भलाई समझते हैं। नहीं तो गलती से भी एक बार उसकी नजर आप पर पड़ गई तो समझिए कि अब आपको कोई नहीं बचा सकता। अजगर खड़े-खड़े लोगों को निगल लेता है। इंसान छोड़िए बड़े-बड़े जानवर भी अजगर से दूर भागते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अजगर के साथ खेल रहा है। बच्चे को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है। वह अजगर को अपना खिलौना समझकर ही खेल रहा है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखने के बाद लोगों के पसीने छूट गए।

ये भी पढ़े – कम बजट में दमदार माइलेज देती है ये बाइक्स, Bajaj से लेकर Honda तक शामिल,

अजगर के साथ खेल रहे बच्चे का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अजगर के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चा विशालकाय अजगर से डरने के बजाय उसके साथ बेफिक्र होकर खेल रहा है। बच्चे को इस बात का जरा सा भी भय नहीं है कि अजगर उसे एक पल में निगल सकता है। अब हैरान कर देने वाली बात ये है कि अजगर बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। ऐसा मानो जैसे दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो। दोनों आपस में मस्ती कर रहे हैं तो वहीं, अजगर भी बच्चे को अपनी गोद में खिला रहा है। बच्चे पर अजगर तब भी हमला नहीं करता जब बच्चा उसका मुंह पकड़कर उसे इधर-उधर घुमाने लगता है।