HometrendingViral Video - जिम करते दिखा बेबी डॉग, सोशल मीडिया पर...

Viral Video – जिम करते दिखा बेबी डॉग, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ विडियो वायरल,

Viral Video- जिम करते दिखा बेबी डॉग, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ विडियो वायरल,

Viral Video- हरकतें लोगों को खूब आकर्षित करती हैं। डॉग बड़े ही मासूम और वफादार जानवर होते हैं यही कारण है कि लोगों को इनका वीडियो बहुत अच्छा लगता है। इनकी अजीबोगरीब हरकतें भी लोगों को खूब लुभाती हैं।दुनिया भर में सैकड़ों लोग अपने घरों पर डॉग को पालते हैं और यही लोग कुछ ऐसी डॉग्स की वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो खूब पसंद की जाती हैं।

और ये भी पढ़े : Kachori Recipe – घर पर आसानी से मिनटों में बनाएं क्रिस्पी कचौड़ी, जानें इसे बनाने की रेसिपी,

डॉग की कोशिश लाई रंग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही डॉग का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यह डॉग सड़क किनारे खड़ी के एक साइकिल पर बार-बार चढ़ने की कोशिश कर रहा है। लगातार कई बार साइकिल पर चढ़ने के बाद डॉग आखिरकार साइकिल पर चढ़ जाता है। यह डॉग दिखने में बेहद छोटा-सा है हालांकि इसके बार-बार प्रयास के बाद मिल इसकी सफलता को देखते हुए सोशल मीडिया इसकी भर-भर के प्रसंशा कर रहे हैं।

और ये भी पढ़े : Viral Vedio : लंगूर की ममता ने किया लोगो को हैरान, वायरल हुआ ये इमोशनल विडिओ,

डॉग का वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘बूटेनगीबिडेन’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। खबर फाइल किए जाने तक इस वीडियो पर 307 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 9 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 200 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ‌इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं।

और ये भी पढ़े : Swiggy ने किया पंडित का धर्म भ्रष्ट, चिल्ली पनीर आर्डर करने पर निकला चिली चिकन,

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये कितने प्यारे और समझदार डॉग्स हैं।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही प्यारा वीडियो।’

RELATED ARTICLES

Most Popular