बबलगम पटाखा न्यूज़: शेरो के साथ फोटोज लेते हुए इस महिला को सूझी ये तरकीब फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उड़ गए उस महिला के तोते

By
On:
Follow Us

बबलगम पटाखा न्यूज़: कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद की ही आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में एक महिला शेरों के बीच खड़े होकर खिलौने की तरह उनसे खेलती नजर आ रही है. वीडियो में महिला उन पर ऐसे प्यार लुटा रही है, जैसे वो उसके पालतू हों. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

बबलगम पटाखा न्यूज़: Bubblegum Cracker News:

शेरो के साथ फोटोज लेते हुए इस महिला को सूझी ये तरकीब फिर हुआ कुछ ऐसा While taking photos with lions, this woman came to know about this trick again something like this happened

बबलगम पटाखा न्यूज़: Bubblegum Cracker News:

बबलगम पटाखा न्यूज़: शेरो के साथ फोटोज लेते हुए इस महिला को सूझी ये तरकीब फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उड़ गए उस महिला के तोते

बबलगम पटाखा न्यूज़: Bubblegum Cracker News:

वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक महिला शेरों के बीच खड़े होकर फोटो क्लिक करवाती दिखाई दे रही है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक महिला शेरों के बीच खड़ी हुई है. महिला के पीछे एक पिंजरा सा बना हुआ है, जिसमें भी एक शेर टहलते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं महिला के बगल में एक खाट डली हुई है, जिसमें शेर और शेरनी का जोड़ा आराम से बैठा हुआ है. इस दौरान शेर-शेरनी के गले में लोहे की मजबूत जंजीर डली हुई है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे महिला अपने हाथों से पास ही में खड़े एक शेर को सहला रही है. Read Also: Bhai Dooj :भाई दूज 2022 बॉलीवुड की इन बहनों ने दिखाया ‘शक्ति’ का असली स्वरूप, दुनिया को प्यार की अनोखी मिसाल

ये तरकीब फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उड़ गए उस महिला के तोते This trick happened again, so that the parrots of that woman flew away

बबलगम पटाखा न्यूज़: Bubblegum Cracker News:

ये तरकीब फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे उड़ गए उस महिला के तोते This trick happened again, so that the parrots of that woman flew away

बबलगम पटाखा न्यूज़: Bubblegum Cracker News:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ‘@k4_khaleel’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 391k से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 20 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स महिला को बहादुर बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स लोगों को महिला जैसी खतरनाक हरकत न करने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर लिखा, ‘शेर खेलने के लिए खिलौने नहीं हैं.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत खतरनाक है कृपया दोबारा कोशिश न करें.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वे पालतू नहीं हैं, लेकिन जब आप उन्हें सहला देते हैं तो वे बहुत खुश दिखते हैं. फिर भी अगली बार अतिरिक्त सावधान रहें.’

Leave a Comment