Video – भाई के ड्रेसिंग सेंस ने उर्फी जावेद को भी किया फ़ैल, देखकर आप भी हो जायगे शॉक,

By
On:
Follow Us

Ladke Ka Viral Video – भाई के ड्रेसिंग सेंस ने उर्फी जावेद को भी किया फ़ैल, देखकर आप भी हो जायगे शॉक,

Ladke Ka Viral Video – आज के युवा को रील्स की ऐसी लत लग गई है कि उसके चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। फेम और लाइक पाने के लिए लोग अजीबो-गरीब हरकते करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं। कोई मेट्रो में अजीब डांस करते हुए मिलता है तो कोई अपनी जान को खतरे में डालकर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। मगर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल वीडियो में एक बंदा अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर बीच सड़क पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़े – Video – एक सीट के पीछे दो शख़्स के बिच हुआ युद्ध, लोगों की कमेंट्री ने मज़ा किया डबल,

भाई का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं बीच सड़क पर एक लड़का अजीब ड्रेस पहने हुए चल रहा है। आप देखेंगे कि उसने पूरे बदन पर केले का अजीब सा ड्रेस पहना है। इतना ही नहीं,इसके बाद वीडियो में आप देखेंगे कि वह लड़का भोजपुरी गाना ‘शीला हऊ का’ पर डांस कर रहा है। इस लड़के का साथ देने के लिए उसका साथी भी वहां पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है मगर उसने नॉर्मल कपड़े पहने हैं।

ये भी पढ़े – Bicycle Garba – सूरत में लोगों ने खेला साइकिल गरबा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ यह दृश्य,