वार्डवासियों ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
Antisocial elements: बैतूल। शहर के मालवीय वार्ड खंजनपुर क्षेत्र में आए दिन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इनके द्वारा आए दिन आपराधिक घटनाएं भी कारित की जाती है। इसे रोकने के लिए वार्डवासियों ने एएसपी श्रीमती कमला जोशी को एक ज्ञापन सौंपा है।
Betul News: गीली पुस्तकों को लेकर छात्रों ने जेएच कालेज में किया प्रदर्शन
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मालवीय वार्ड खंजनपुर से लगे मैदानी क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये असामाजिक तत्व शराब, गांजा एवं अन्य प्रकार का नशा करते है। नशा करने के बाद वार्ड निवासियों के साथ गाली गलौच, माता बहनों को छेडऩा, लूट एवं मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वार्ड में एक हॉस्टल एवं मिडिल स्कूल भी है, जहां इन असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर एवं शराब की बोतले फंेक कर डराया एवं धमकाया जाता है। कॉलोनी वासियों द्वारा आपत्ति लेने पर कहा जाता है कि हम पर तो कई धारा है एक और धारा लग जाएगी तो हमारा कुछ नहीं होगा। इससे प्रतीत होता है की अपराधियों के हौसले बुलन्दियों पर है और उन्हे प्रशासन और पुलिस का कोई डर नहीं है। इन्ही लोगों के द्वारा बीती रात्रि में भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। वार्डवासियों ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही इस प्रकार कि घटनाओं पर अंकुश लगाने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और परिवार एवं समाज में सुरक्षा का माहौल तैयार करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपक वर्मा, मनोज मालवीय सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।