Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Anjali Arora Video – इमोशनल हुईं Anjali Arora, जानिए आखिर क्यों बहाए आंसू  

By
Last updated:

Anjali Arora Videoअंजलि अरोड़ा एक ऐसा नाम है जो सोशल मीडिया पर आज काफी सुर्ख़ियों में है। इनके अलग अंदाज और फैशन सेंस के अक्सर लोग दीवाने रहते हैं। ऐसे तो इनके फैन इन्हे फॉलो करते हैं इनके जीवन से जुडी हर छोटी बड़ी बातें ये खुद सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। लेकिन इन दिनों Anjali Arora ने अपने Instagram पर एक काफि इमोशनल Video शेयर किया  है जिसे देख कर लोग अलग अलग तरह से बातें बना रहे हैं। 

तन्हाई में रोती नजर आईं 

अंजलि अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा पहाड़ों की सर्दी के बीच अकेली बैठी हैं. आग के पास वो अपने अंदर सुलगती तन्हाई के बीच सिसक-सिसक कर रोती दिखाई दीं. वो बार-बार बगल में रखी खाली कुर्सी को देखती रहती हैं.

Also Read – Salman Khan Denny Denzongpa – इन दो एक्टरों ने 23 साल तक नहीं किया एक साथ काम | सलमान के नाम से ही डैनी कर देते थे इंकार   

आँखों से गिरे आंसू 

बैकग्राउंड में सैड सॉन्ग बज रहा है. इसमें अंजलि अरोड़ा ने अपने इमोशंस को दिखाने की कोशिश की है. बार-बार उनकी आंखों से आंसू गिर रहे हैं. इसके अलावा वो किसी की लिखी चिट्ठियों को भी जलाती दिखाई देती हैं. इसके बाद अंजलि अरोड़ा के इस पोस्ट पर इमोशंस की धाराएं बहने लगीं.

Also Read – Baaz Aur Cheetah Ka Video – चीते को छेड़ना बाज को पड़ा महंगा, पेड़ पर जा कर झपटा और खेल खत्म  

इस बात से करती हैं इनकार 

अंजलि अरोड़ा के फैंस के लिए उनकी हर लुक बेहद खास होती है. वहीं कुछ ट्रोलर्स अंजलि अरोड़ा के MMS की बात को कभी भूल नहीं पाते. हर बार वो MMS लीक की बात छेड़ ही देते हैं. ऐसे में अंजलि अरोड़ा ने पहले भी MMS की बात से इनकार किया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News