Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आगरा जामा मस्जिद में नमाज से पहले मिला जानवर का सिर, पुलिस ने 5 घंटे में पकड़ा आरोपी

By
On:

आगरा: आगरा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. जुमा की नमाज से पहले शहर के मंटोला थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर मिलने से मुस्लिम समाज में गुस्सा फैल गया. नमाज से पहले समाज के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और 5 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान नजीरुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र सलाउद्दीन के रूप में हुई है, जो मंटोला के ढोलीखार क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है. नजीरुद्दीन वर्तमान में शाहगंज के कोल्हाई क्षेत्र में परिवार समेत रहता है. आगरा पुलिस ने महज पांच घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाले का पर्दाफाश किया है. शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. मुस्लिम समाज में भी भारी आक्रोश था. डीसीपी सिटी के निर्देशन में गठित टीमों ने तत्परता दिखाते हुए CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे हिरासत में ले लिया.

शहर की फिजां को बिगाड़ने की कोशिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार नजीरुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र सलाउद्दीन से लगातार गहन पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि यह कृत्य शहर की फिजां को बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से किया गया. यह भी जानकारी मिल रही है कि कल्लू मंदबुद्धि है, हो सकता है कि उससे यह काम कराने वाला कोई और ही हो. पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होगी. बहरहाल, पुलिस ने तत्परता दिखाकर शहर के माहौल को बिगड़ने से बचा लिया.

सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी
घटना के बाद इलाके के साथ ही शाही जामा मस्जिद के आसापस अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चूंकि आज जुमे की नमाज अदा होनी है, इसलिए पुलिस और मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. डीसीपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे उन्हें इस मामले में सूचना मिली. वे स्वयं और एसीपी मौके पर पहुंचे.

गिरफ्तारी के लिए लगाए 100 पुलिसकर्मी
CCTV चेक करने के बाद 100 पुलिसकर्मियों को इस युवक की खोज में लगाया गया. इसी क्रम में एक दुकानदार को भी उठाया गया. उसके जरिए पुलिस नजीरुद्दीन तक पहुंची और उसे पकड़ लिया. डीसीपी ने कहा कि निश्चित रूप से यह शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश थी. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. इससे पहले इससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस हरकत के पीछे इसका मकसद क्या था. आरोपी का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News