Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमरोहा में प्यार की मिसाल, तीन बच्चों की मां ने नाबालिग लड़के से की शादी

By
On:

कहते हैं प्यार अंधा होता है. यह न तो जाति, धर्म, रंग-रूप देखता है और न ही उम्र. ये तो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो जाता है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. यहां तीन बच्चों की मां को नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. महिला मुस्लिम है और लड़का हिंदू. दोनों मॉर्निंग वाक पर जाते थे. इस दौरान दोनों के नैन लड़े और प्यार हो गया. फिर उन्होंने तय किया कि वो अब शादी भी कर लेंगे. फिर उन्होंने शादी भी कर ली. हैरानी की बात ये है कि इस लव मैरिज को पंचायत ने भी हरी झंडी दिखाई.

यह अनोखी लव स्टोरी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. धर्म अलग, उम्र में काफी अंतर, यहां तक कि प्रेमिका शादीशुदा थी. फिर भी भी दोनों को लव स्टोरी को शादी के अंजाम तक पहुंचने में कोई खास परेशानी नहीं आई. शादी के बाद दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में उन्होंने कहा- कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है.

नाबालिग लड़का और उसकी पहले से ही शादीशुदा प्रेमिका सैदनगली थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम कहानी मॉर्निग वॉक से शुरु हुई. 17 साल का शिवा सुबह के समय हर रोज वॉक के लिए घर से निकलता था. उसी दौरान रास्ते शबनम से उसकी मुलाकात हुई. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ जिने मरने की कसम खाते हुए शादी के बंधन में बंधने की बात मन में ठान ली ओर आपस में शादी कर ली.

पंचायत ने दिखाई हरी झंडी

इस बात का पता दोनों परिवारों को चला तो मामला पंचायत तक भी जा पहुंचा. पंचायत के लोगों ने दोनों के साथ रहने पर सहमती जताई. अब शबनम ने शिवा से शादी करने के बाद अपना नाम शिवानी रख लिया है, जिसके बाद अब यह प्रेम कहानी प्रेम विवाह में बदलने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है.

दो शादियों के बाद अब तीसरी शादी

शबनम से शिवानी बनी तीन बच्चों की मां के पहले पति तौफीक ने कहा- उसने मेरे विश्वास को तोड़ा है. मेरे साथ धोखा हुआ है किया है. खुदा उसे कभी माफ नहीं करेगा. अब मैं अपनी तीनों बेटियों को उसकी परछाई से दूर रखूंगा. शबनम की तौफीक से पहले भी एक निकाह ओर हो चुका है, जिसके टूटने का कारण खुद तौफीक को भी नहीं पता.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News