Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ampere Zeal EX पहुँचा शोरूम, 120KM रेंज के साथ 69 हज़ार रुपये में प्रीमियम Electric Scooter हुआ लॉंच

By
On:

Ampere Zeal EX Electric Scooter : भारतीय बाजार में एम्पीयर मोबिलिटी कम्पनी ने नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Zeal EX (एम्पीयर जील ईएक्स) को लॉन्च कर दिया। कम्पनी ने इस स्कूटर को 4 राज्यो पर ही डीलरशिप पर उपलब्ध कराया है ये तीन प्रमुख राज्य मध्यप्रदेश , बिहार ,झारखंड ,उत्तरप्रदेश है।कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आरामदायक सिटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। कम्पनी ने 23 March 2023 तक खरीदने पर 6000 का डिस्काउंट भी देगी इस ऑफर के जरिए हम आपको इसके फीचर्स और क़ीमत की पूरी जानकारी देंगे।Ampere Zeal EX पहुँचा शोरूम, 120KM रेंज के साथ 69 हज़ार रुपये में प्रीमियम Electric Scooter हुआ लॉंच

यह भी पढ़े - Nissan लाया अपने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर, मात्र 5.2 लाख में लाये चमचमाती Nissan Magnite, 2 साल की सर्विस मिलेगी सर्विस फ्री,

Ampere Zeal EX के फिचर्स

यह स्कूटर लॉक और अनलॉक होने के लिए मूवमेंट सेंसर के साथ आता है।
इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी
यह स्कूटर 3-4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जायेगा
यह स्कूटर 1200 वाट का मोटर लेकर जायेगा।
बैटरी: यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है
यह स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के साथ आयेगा है।
इस स्कूटर में फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्सोर्बर होगा जो सुरक्षा को बढ़ाएगा

Ampere Zeal EX की कीमत

Ampere Zeal EX पहुँचा शोरूम, 120KM रेंज के साथ 69 हज़ार रुपये में प्रीमियम Electric Scooter हुआ लॉंच
Ampere Zeal EX पहुँचा शोरूम, 120KM रेंज के साथ 69 हज़ार रुपये में प्रीमियम Electric Scooter हुआ लॉंच
यह भी पढ़े - बाप रे बाप TVS ने लॉन्च की अब तक की सबसे पॉवरफुल स्पोर्ट बाइक, माइलेज ने BMW को भी दी टक्कर,

Ampere Zeal Bike की कीमत विभिन्न शहरों में भिन्न हो सकती है। मगर सभी शहरों में कीमत समान नही होगी कम्पनी का दावा है कि Middle class के व्यक्ति भी इसे आराम से खरीद सकते है भारत के बाजार में इसकी न्यूनतम क़ीमत 69,900 तक होगी ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News