Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमित चावड़ा को दोबारा मिली कांग्रेस की कमान, जानिए कौन हैं गुजरात के नए प्रदेशाध्यक्ष

By
On:

अहमदाबाद: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अमित चावड़ा को अपनी गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, तुषार चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है.

आंकलाव से विधायक अमित चावड़ा दूसरी बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. चावड़ा ने शक्तिसिंह गोहिल का स्थान लिया है जिन्होंने पिछले दिनों विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

चावड़ा वर्ष 2018 से 2021 तक गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं और जनवरी, 2023 से विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी निभा रहे थे. कांग्रेस ने सी वी चंद रेड्डी को जिला अध्यक्षों के चुनावों की प्रक्रिया में समन्वय का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी नियुक्त किया है.

वहीं डॉ. तुषार चौधरी को विपक्षी दल का नेता बनाया गया है. इसके साथ ही, गुजरात की तीन राष्ट्रीय पार्टियों में से दो में अपने राज्य के ओबीसी समुदाय के नेता हैं. खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इशुदान गढ़वी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं. दूसरी तरफ भाजपा की ओर से नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी.

कौन हैं अमित चावड़ा?
मध्य गुजरात के आणंद जिले में सोलंकी और चावड़ा परिवारों का दबदबा रहा है. अमित चावड़ा के दादा ईश्वर सिंह चावड़ा आणंद सीट से सालों तक सांसद रहे. अमित चावड़ा ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे अंकलाव सीट से पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं और इससे पहले वे गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

शक्तिसिंह गोहिल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था प्रदेश अध्यक्ष का पद
हाल ही में गुजरात में विसावदर और कड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.जिसके बाद शक्तिसिंह गोहिल ने मीडिया के सामने आकर हार की ज़िम्मेदारी स्वीकार की और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कांग्रेस में कई नाम सामने आए. आखिरकार कांग्रेस कमेटी ने अमित चावड़ा पर दांव लगाया.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News