Amazon, Flipkart को नोटिस, बिना BIS मार्क के बेच रहे थे ये प्रोडक्ट, कड़ी कार्यवाही

By
On:
Follow Us

Amazon, Flipkart को CCPA ने नोटिस जारी कर दिया है। इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ खिलौनों के क्वालिटी को लेकर उल्लंघन दर्ज किया गया है। इसके अलावा देश की रिटेल स्टोर से करीब 18,600 toys को बरामद किया गया है जिसपर BIS क्वालिटी मार्क नहीं था।

44 छापेमारी की गई और 18,600 toys जब्त

तो प्रोडक्ट की क्वालिटी और कीमत आदि अच्छी तरह मिल रही है। BIS Director General Pramod Kumar Tiwari ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि घरेलू उत्पादकों से इस बात की शिकायत मिली थी कि कई ऐसे प्रॉडक्ट आ रहे हैं जिनपर BIS standard की पुष्टि नहीं है। इस दौरान करीब 44 छापेमारी की गई और 18,600 toys को जब्त किया गया है।

यह भी पढ़े – Nokia ने लांच किया भारत मे 2 Display वाला स्मार्टफोन, 18 दिन का होगा बैटरी बैकअप,जानिए कीमत

भेजा गया नोटिस

उन्होंने बताया कि Hamleys, Archies, WH Smith, Kids Zone और Cococart समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई है जो अधिकतर एयरपोर्ट और मॉल्स में मौजूद थे। वहीं Central Consumer Protection Authority (CCPA) chief Nidhi Khare ने कहा है कि Amazon, Flipkart और Snapdeal को भी बिना BIS quality mark वाले खिलौने बेचने के आरोप में नोटिस भेजा गया है।

Amazon, Flipkart को नोटिस, बिना BIS मार्क के बेच रहे थे ये प्रोडक्ट, कड़ी कार्यवाही

Leave a Comment