Affordable Bikes – 1 लाख अंदर आने वाली ये पांच बेस्ट बाइक्स, 70 KMPL का मिलेगा दमदार माइलेज,

By
On:
Follow Us

Affordable Bikes – 1 लाख अंदर आने वाली ये पांच बेस्ट बाइक्स, 70 KMPL का मिलेगा दमदार माइलेज,

Affordable Bikes Under 1 Lakhs – देश का दोपहिया वाहन बाजार काफी बड़ा है। मार्केट में सबसे ज्यादा डेली कम्यूटिंग बाइक्स की मांग है। अगर आप भी निकट भविष्य में ऐसी ही बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 1 लाख से कम दाम वाली टॉप-5 बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

ये भी पढ़े – 5g Phones Under 15000 – 15 हज़ार के अंदर आने वाले ये पांच बेस्ट 5g स्मार्टफोन,

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R इस लिस्ट में नवीनतम प्रोडक्ट है। हीरो ने इसे 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और ये बाइक 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। ये पावरट्रेन 65 किमी प्रति लीटर की क्लेम्ड रेंज प्रदान करता है।

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus देश की सबेस पॉपुलर डेली कम्यूटिंग बाइक है। इस पॉपुलर बाइक में 97.2cc क्षमता वाला इंजन दिया गया है, जो 60-80 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। आप इसे 75,141 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। बजट-फ्रेंडली बाइक खरीदने वालों के लिए ये बेहतर ऑप्शन है।

Honda SP 125

124cc इंजन द्वारा संचालित Honda SP 125 रियल वर्ल्ड में 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 86,017 रुपये और डिस्क ब्रेक विकल्प के लिए 90,000 रुपये है। आपको बता दें कि ये दोनों एक्स शोरूम कीमते हैं।

ये भी पढ़े – iPhone 15 Discount Offer – 15 हज़ार के बंपर पर ख़रीदे ये न्यू iPhone 15, जानिए कैसे

TVS Radeon

TVS Radeon भारतीय बाजार में 62,405 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आप इसे 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ खरीद सकते हैं। माइलेज की बात करें, तो ये एक लीटर पेट्रोल में 60 से 65 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

Honda Shine 100

Honda ने अपने Shine मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए पिछले साल Honda Shine 100 को पेश किया था। ये किफायती बाइक 65 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ आती है। इसकी कीमत 64,900 रुपये, एक्स-शोरूम है और इसे 98.98 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।