Action On Atikraman – अतिक्रमण का महाअभियान, एमजी काम्प्लेक्स के प्लेटफार्म टूटे

By
On:
Follow Us

बस स्टैण्ड से पेट्रोल पंप चौराहे तक चला अभियान

Action On Atikramanबैतूल शहर की सडक़ों को चौड़ी करने के लिए राजस्व, नपा और पुलिस का संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लल्ली चौक से मुल्ला पेट्रोल पंप चौराहे तक अभियान चलाया गया इस दौरान एमजी काम्लेक्स के सामने बने प्लेटफार्म को जेसीबी मशीन से तोडक़र उसका मटेरियल डंपर के माध्यम से फिकवा दिया गया। वहीं दुकानों के सामने लगे बड़े-बड़े शेड भी हटा दिए गए हैं। अतिक्रमण हटने से लल्ली चौक से मुल्ला पेट्रोल पंप तक सडक़ चौड़ी हो गई है। अभियान के दौरान कुछ जगह विवाह की स्थिति भी निर्मित हुई है।

आज फिर चला बुलडोजर | Action On Atikraman

संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए आज एमजी काम्प्लेक्स के सामने बने बड़े-बड़े प्लेटफार्म को बुलडोजर के माध्यम से हटा दिया गया है जिसके कारण नगर पालिका और एमजी काम्लेक्स के बीच की सडक़ बहुत ही चौड़ी हो गई है। कल प्लेटफार्म के ऊपर लगे शेड हटा दिए गए थे और प्लेटफार्म भी तोड़े गए थे। बाकी बचे प्लेटफार्म आज तोड़ दिए गए हैं। अभियान के चलते कई व्यापारियों ने अपने हाथों से ही शेड हटा लिए हैं। बस स्टैण्ड के पास की दुकानों के सामने भी शेड हटने से सडक़ काफी चौड़ी दिख रही है।

विवाद की स्थिति निर्मित

एसडीएम अभिषेक चौरसिया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए निकली टीम को कई जगह विवाद की स्थिति का भी सामना करना पड़ रहा है। जब टीम बस स्टैण्ड पहुंची तो वहां पर बस स्टैण्ड के अंदर की दुकानों को हटाने की चर्चा हुई जिसको लेकर कुछ दुकानदारों ने अधिकारियों को दस्तावेज दिखाए और यहां पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। अधिकारियों ने व्यापारियों से बोला कि अतिक्रमण नियम के अनुरूप ही हट रहा है।

स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए | Action On Atikraman

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की जो कार्यवाही की है उसको लेकर स्थायी व्यवस्था होनी चाहिए अन्यथा कुछ समय बाद अतिक्रमण की वापसी हो जाएगी और यातायात व्यवस्था पहले जैसे ही चरमा जाएगी। लोगों का कहना है कि जहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहां पर तत्काल ही सडक़ निर्माण होना चाहिए। इसके अलावा सडक़ किनारे लगे ट्रांसफार्मर और पोल भी हटने चाहिए क्योंकि ट्रांसफार्मर के कारण लोगों को अतिक्रमण करने का मौका मिल जाता है। इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि फुटपाथ से जो दुकानें हट रहीं हैं उनको रोजगार के लिए स्थायी व्यवस्था की जाना चाहिए।

एक सडक़ करें पूर्ण फिर हटाएं अतिक्रमण

नगर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को पहले किसी भी एक सडक़ पर पूरी तरह से अतिक्रमण हटाकर वहां पर सडक़ का व्यवस्थित चौड़ीकरण करना चाहिए ताकि लोगों को भी यह दिखाई देना चाहिए कि वाकई में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर सडक़ का व्यवस्थित रूप से चौड़ीकरण किया है। एक सडक़ जब पूरी तरह से आदर्श सडक़ बन जाए उसके बाद ही दूसरी सडक़ से अतिक्रमण हटाने ओर उसका चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से नागरिकों का सहयोग भी प्रशासन को आगे आकर मिलेगा।