बैतूल(सांध्य दैनिक ख़बरवाणी)–DCA की छात्रा की हादसे में दुखद मौत हो गई ।इटारसी रोड पर बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी । हादसे में छात्रा की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टिगरिया निवासी रोशनी पिता बाबूलाल खोबरे 23 वर्ष स्कूटी से बैतूल की ओर आ रही थी। दोपहर लगभग 3 बजे ऑयल मिल के पास बैतूल इटारसी मार्ग पर रातामाटी निवासी दीनू ने स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रत्क्षयदर्शियों ने बताया कि बाइक की टक्कर के बाद रोशनी की स्कूटी ट्रेक्टर से भी टकरा गई ।
हादसे में रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने जिला अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप किया है। बाइक सवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । दीनू के पैर में भी चोट लगी है ।
बताया जा रहा है कि रोशनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से अपने भाई की दुकान पर गई थी और कुछ देर रुकने के बाद वह अपने घर जा रही थी और यह हादसा हो गया ।
Recent Comments