AC ka Video – शादी के खुले मैदान में दीवार पर शख्स ने लगा डाला AC, देखे लोगो का ऐसा रिएक्शन,
ये भी पढ़े – Chor Ka Video – चोर की चोरी करने की टेकनीक देख पुलिस वाले रह दंग, बिना औजार के तोड़ डाला लॉक,
AC ka Video – शादी के खुले मैदान में दीवार पर शख्स ने लगा डाला AC, देखे लोगो का ऐसा रिएक्शन, स्प्लिट एसी तो शायद आप में से बहुत से लोगों के घर में होगा. जब स्प्लिट एसी लगता है, तो उसकी एक यूनिट बाहर भी लगती है और एसी चलाते समय सारे खिड़की दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, ताकि बेहतर कूलिंग हासिल हो सके. एसी चाहें कितना ही हेवी ड्यूटी क्यों न हो उसकी एफिशिएंसी बनाए रखने के लिए कमरा पूरी तरह बंद करना जरूरी होता है. अब जरा सोचिए कोई उस एसी को खुले मैदान में लगा दिया जाए, तो क्या हो? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो देख चुके यूजर्स मौज लेते हुए कह रहे हैं कि, इसलिए ठंड बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़े – Ladki Ladka Ka Video – चलती स्कूटर पर स्टंट मार रही थी लड़की, लड़के के ब्रेक मारते ही हुआ कुछ ऐसा,
खुले मैदान में दीवार पर शख्स ने लगा डाला AC
इंस्टाग्राम पर एके जडेजा नाम के अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह शादी या फिर किसी बड़ी पार्टी के जश्न का है. वैसे तो इस पार्टी में सब कुछ नॉर्मल नजर आ रहा है, लेकिन एक दीवार पर लगा एसी जरूर चौंका देने वाला है. चौंकाने वाली बात इसलिए है, क्योंकि एसी की आउटर यूनिट तो बाहर है ही एसी की इनर यूनिट, जो दरअसल ठंडी हवा देने का काम करती है, वो भी बाहर की तरफ ही लगा हुआ है. इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘हिम्मत चाहिए ऐसा काम करने के लिए बाकी तो सब आनंद ही है.’
1 thought on “AC ka Video – शादी के खुले मैदान में दीवार पर शख्स ने लगा डाला AC, देखे लोगो का ऐसा रिएक्शन,”
Comments are closed.