रेल्वे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगत अब बिना टिकट के कर सकते है सफर नई पकड़ेगा टीटी भी।

भारतीय रेलवे नियम: आप भी करने जा रहे हैं ट्रेन से सफर और नहीं मिल रहा टिकट? ऐसे में यह खबर आपके बहुत काम की है। अब आप बिना रिजर्वेशन रूल्स के भी आसानी से सफर कर सकते हैं।रेल्वे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगत अब बिना टिकट के कर सकते है सफर नई पकड़ेगा टीटी भी। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।


भारतीय रेलवे: करोड़ों यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, अब बिना टिकट ट्रेन में करें सफर

एचआर ब्रेकिंग न्यूज (ब्यूरो) : पहले ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट बुकिंग नियम का ही विकल्प होता था। लेकिन उसमें भी टिकट लेना जरूरी नहीं है। ऐसे में आपके लिए रेलवे का एक खास नियम जानना बेहद जरूरी है। इस सुविधा के तहत अब आप बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा करें

रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट रूल्स लेकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं.

भारतीय रेलवे: रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की ये बड़ी सुविधा, रात के यात्री हुए खुश

रेल्वे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगत अब बिना टिकट के कर सकते है सफर नई पकड़ेगा टीटी भी। आप टिकट चेकर के पास जाकर बहुत ही आसानी से टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम (भारतीय रेलवे नियम) रेलवे ने ही बनाया है। इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेते ही तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। फिर टीटीई आपके डेस्टिनेशन का टिकट बना देगा। इतना ही नहीं आप टीटीई को कार्ड से भुगतान भी कर सकते हैं।

सीट खाली न होने पर भी विकल्प

ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर टीटीई आपको आरक्षित सीट देने से मना कर सकता है लेकिन आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता। अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो आप यात्री से 250 रुपये पेनल्टी चार्ज के साथ यात्रा का पूरा किराया देकर टिकट बनवा सकते हैं। रेलवे के ये जरूरी नियम जो आपको जरूर जानना चाहिए। ये नियम आपके बहुत काम के हैं।

भारतीय रेलवे: रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की ये बड़ी सुविधा, रात के यात्री हुए खुश

जानिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत

प्लेटफार्म टिकट (Benefits of Platform Ticket) यात्री को ट्रेन में चढ़ने के योग्य बनाता है। इससे यात्री को उसी स्टेशन का किराया देना होगा, जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है।

किराया वसूलते समय प्रस्थान स्टेशन को भी वही स्टेशन माना जाएगा। और सबसे बड़ी बात यह है कि जिस क्लास में आप सफर कर रहे होंगे उसी क्लास का किराया देना होगा।

रेल्वे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगत अब बिना टिकट के कर सकते है सफर नई पकड़ेगा टीटी भी।

भारतीय रेलवे: रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की ये बड़ी सुविधा, रात के यात्री हुए खुश

ऐसे में आपकी सीट है

अगर किसी वजह से आपकी ट्रेन छूट जाती है तो टीटीई अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है। यानी आप ट्रेन से पहले अगले दो स्टेशनों पर पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, दो स्टेशनों के बाद टीटीई आरएसी टिकट वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है। लेकिन आपके पास दो स्टेशनों का विकल्प है।

यह भी पड़े: Sariya Cement Offer: सीमेंट और सरिया पर चल रहा ऑफर आधे दामों में बेच रही है कंपनी जल्दी उठा ले इस स्किम का लाभ।

Leave a Comment