Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अयोध्या में शर्मसार करने वाली हरकत, बाथरूम में नहाती महिलाओं का वीडियो बनाते पकड़ा गया वेटर

By
On:

अयोध्या: अयोध्या में महिला श्रद्धालु का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. घटना अयोध्या की राम मंदिर के गेट नंबर तीन के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में घटी, जहां पर बाथरूम में स्नान कर रही महिला श्रद्धालु का एक वेटर बगल के बाथरूम से वीडियो बना रहा था, जिसे दूसरी महिला ने देख लिया. इसके बाद उसे पकड़ा गया तो उसके मोबाइल से करीब 10 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले.

दरअसल गुरुवार देर रात काशी से 11 लोगों का एक ग्रुप दर्शन पूजन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंचा था, जिसमें 4 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल थे. ये सभी शुक्रवार सुबह 6 बजे स्नान ध्यान के बाद राम लला का दर्शन पूजन करने जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वहीं ग्रुप की कुछ महिलाएं स्नान करने के लिए गेस्ट हाउस के बाथरूम गई थी. एक महिला बाथरूम में स्नान कर रही थी. तभी परिवार की दूसरी महिला ब्रश करने के लिए बाथरूम के बाहर बने सिंक के पास खड़ी थी. इस दौरान उसने स्नान कर रही महिला के बाथरूम की दरवाजे की ओर देखा, तो उसे एक मोबाइल नजर आया. इसके बाद बाहर खड़ी महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और मौके पर हड़कंप मच गया.

छिपकर बना रहा था वीडियो
जब मोबाइल की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि बगल के टॉयलेट से एक युवक बाल्टी के ऊपर चढ़ कर बाथरूम में स्नान कर रही महिला का वीडियो बना रहा था. परिवार के लोगों ने टॉयलेट के दरवाजे को तोड़कर युवक को बाहर निकाला और उसका मोबाइल उससे छीन लिया गया. परिवार वालों ने बताया कि जब हम लोगों ने वीडियो बना रहे शख्स को टॉयलेट से बाहर आने के लिए आवाज लगाई. तब भी वह दरवाजा नहीं खोल रहा था. इसलिए हमने दरवाजे को तोड़ दिया.

अंदर बैठकर कर रहा था डिलीट
परिवार वालों ने बताया कि वह टॉयलेट के अंदर बैठकर अपने मोबाइल से वीडियो को डिलीट कर रहा था, लेकिन जब हमने उससे मोबाइल छीन कर उसको चेक किया. तब उसमें बहुत सारे वीडियो मौजूद थे, जिसके बाद विवाद को बढ़ता देख पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद अयोध्या पुलिस ने आरोपी युवक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया.

10 से ज्यादा महिलाओं के वीडियो मिले
आरोपी युवक बहराइच का रहने वाला है. वो अयोध्या में बीते तीन महीनों से रह रहा था. सौरभ अयोध्या धाम में एक होटल में वेटर का काम करता है और इस गेस्ट हाउस में 200 रुपए रोज के किराए का रूम लेकर रहता है. जानकारी के मुताबिक सौरभ के मोबाइल फोन से 10 से ज्यादा महिलाओं के स्नान करते हुए आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं यानी वह ये हरकत में कई महीनों से कर रहा था.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News