Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शिमला से हैदराबाद सेब लेकर जा रहे चलते ट्रक में लगी आग, सेब सहित ट्रक जला

By
On:

शिमला से हैदराबाद सेब लेकर जा रहे चलते ट्रक में लगी आग, सेब सहित ट्रक जला
मुलताई। मुलताई बरुड़ मार्ग पर प्रभात पट्टन पुलिस चौकी के पास शनिवार रविवार की दरम्यानी रात करीब 1.40 बजे शिमला से सेब लेकर हैदराबाद जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 4772 में अचानक आग लग जाने के कारण 8 लाख रुपए की सेब सहित ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक ड्राइवर राकेश कोड़ले ने बताया कि ट्रक चलाते समय अचानक केबिन से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता आग भड़क गई उन्होंने ट्रक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई है। ट्रक ड्राइवर ने तुरंत सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचाई एवं स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन
हवाओ के कारण आग फैलती गई।नगर पालिका मुलताई की फायर ब्रिगेड की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एवं आग बुझाई गई।आग भुजाने में फायर कर्मचारी मनोज सिंह, गिरीश पिपले और भूपेंद्र सिंह राठौर की उल्लेखनीय भूमिका रही। आगजनी से ट्रक का केबिन तथा केबिन में रखे दस्तावेज, कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News