Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Blame: अरविंद केजरीवाल के बंगले से करोड़ों का सामान गायब!

By
On:

पीडब्ल्यूडी ने जारी की लिस्ट, भाजपा ने लगाए आरोप

Blame: नई दिल्ली(ई-न्यूज)।  दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले से करोड़ों रुपए का सजावटी सामान गायब हो गया है। इस सामान की पीडब्ल्यूडी ने लिस्ट जारी की है तो वहीं भाजपा ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयं को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल महाराजा की तरह सुख भोग रहे थे। केजरीवाल 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले में 9 साल तक रहे। उन्होंने यह बंगला 4 अक्टूबर को खाली किया था।


करोड़ों का लगा था बंगले में सामान


दिल्ली के पूर्व सीएम  अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला खाली करने के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से इन्वेंट्री लिस्ट (सामान की सूची) रविवार को जारी की गई। इसमें बताया गया है कि केजरीवाल के घर में बॉडी सेंसर और रिमोट कंट्रोल सिस्टम वाले कुल 80 पर्दे लगे थे। इन पर्दों की कीमत 4 करोड़ से 5.6 करोड़ रुपए थी। साथ ही बाथरूम में 15 करोड़ रुपए की वाटर सप्लाई और सैनेटरी फिटिंग की गई थी। इसके अलावा लिस्ट में किचन और बाथरूम के भी लाखों करोड़ों की कीमत वाले सामान का जिक्र है।


भाजपा ने लगाए आरोप


लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सीएम आवास में फुली ऑटोमैटिक सेंसर वाली स्मार्ट टॉयलेट सीट लगाई गई थी। इसमें आटोमैटिक ओपन-क्लोज सीट, हीटेड सीट, वायरलेस रिमोट डियोडोराइजर और आटोमैटिक फ्लशिंग जैसी सुविधाएं थीं। इसकी कीमत 10-12 लाख रुपए के बीच थी। यह सीट अब गायब है। इसके साथ ही कई करोड़ रुपए की लागत का सजावटी सामान भी गायब है।  भाजपा नेता बोले- केजरीवाल महाराजाओं की तरह सुख भोग रहे थे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से भाजपा यह मांग कर रही है कि ष्टरू आवास की जानकारी मीडिया के सामने लाई जाए और आज जो इन्वेंट्री लिस्ट (सामान की सूची) सामने आई है, उससे यह जाहिर होता है कि आखिर केजरीवाल इस बंगले में मीडिया को इनवाइट क्यों नहीं कर रहे थे। सीएम आवास की चाबी पीडब्लयूडी की बजाय चोरी छिपे सीएम आतिशी को क्यों सौंप दी गई। सचदेवा और गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल खुद को आम आदमी बताकर कभी बंगला और कार नहीं लेने की बात कहकर सत्ता में आए थे। इन्वेंट्री लिस्ट के अनुसार वे राजा महाराजाओं की तरह सुख भोग रहे थे। इन्वेंट्री लिस्ट में ष्टरू हाउस में एक करोड़ की टॉयलेट सीट का जिक्र है, बंगले में 5.6 करोड़ रुपए के पर्दे लगे हैं। ष्टरू हाउस में 15 करोड़ से ज्यादा की सैनेटरी फिटिंग की गई है।


मालीवाल बोली कांप उठता है मेरा कलेजा


मालीवाल बोलीं- कौन भरता है इन सब का बिल… आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस महापुरुष ने यह महल बनाया, उसी ने शीला जी के घर में लगे 10 ्रष्ट के लिए कहा था कि कौन भरता है इन सब का बिल? मैं और आप भरते हैं। मेरा तो कलेजा कांप उठता है, यह सोचकर कि जब दिल्ली की 40त्न जनता झुग्गियों में रहती है, तब कोई ष्टरू कैसे ऐसे आलीशान घर में रह सकता है।


सडक़ पर रहकर कर लेंगे काम


 दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा बंगला जिसे चाहे उसे अलॉट कर सकती है। आप बंगले के लिए सरकार में नहीं आई है। वह दिल्ली की जनता के काम करने के लिए सत्ता में आई है। अगर भाजपा की केंद्र सरकार, सीएम को सीएम आवास देना नहीं चाहती तो वह उन्हें ही मुबारक। हम दिल्लीवालों के लिए सडक़ पर रहकर भी काम कर लेंगे। 

source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News