Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस खेती में है अंधाधुन पैसा इस आसान तरीके से करे खेती, हर घर में हैं इसकी जबरदस्त डिमांड

By
On:

इस खेती में है अंधाधुन पैसा इस आसान तरीके से करे खेती, हर घर में हैं इसकी जबरदस्त डिमांड, इस खेती में छिपा है लाखों-करोड़ों रुपये कमाने का राज़। बस आपको ऐसी फसल उगानी होती है जिसकी बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड और कीमत हो। इसलिए आज आपके लिए एक ऐसी फसल की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी खेती करके आप खूब पैसा कमा सकते हैं। सिर्फ 1-2 किलो में ही लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये कौन सी खेती है जिसमें अंधा पैसा है। Heeng ki kheti.

हर घर में है डिमांड। Heeng ki kheti

दरअसल हम बात कर रहे हैं हींग की खेती की। हींग की मांग तो हर घर में होती ही है। ये ऐसा मसाला है जिसका बहुत कम इस्तेमाल होने पर भी खाने का स्वाद बदल जाता है। लेकिन आपको बता दें कि हमारे देश में हींग की बहुत कम खेती होती है और सरकार हींग को दूसरे देशों से आयात करती है। लेकिन हमारे देश में भी अब हिमाचल प्रदेश में साल 2022 से हींग की खेती शुरू हो गई है, तो चलिए जानते हैं कि इसकी खेती कैसे की जाती है।

ऐसे होती है हींग की खेती। Heeng ki kheti

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार हींग की खेती के बारे में कुछ जरूरी जानकारी जानिए।

  • हींग की खेती ठंडे लेकिन सूखे वातावरण में होती है।
  • जिसके लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच सबसे अच्छा रहता है।
  • हींग की खेती ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में की जाती है।
  • हींग की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह तैयार करके मिट्टी को भुरभुरी बनाना चाहिए।
  • इसके बाद हींग की बुवाई करते समय दो पौधों के बीच की दूरी 1.0 मीटर से 1.5 मीटर और दो पौधों के बीच की दूरी 0.75 मीटर से 1.0 मीटर रखें।
  • हींग की खेती में नमी का ध्यान रखना जरूरी है। ज्यादा पानी देने से पौधे को नुकसान हो सकता है।

हींग की खेती में निवेश और कमाई। Heeng ki kheti

अगर हम हींग की खेती में निवेश और कमाई की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। क्योंकि इसकी कीमत ₹35000 से ₹60000 प्रति किलो तक होती है। जिसमें औसत कीमत 55000 रुपये प्रति किलो है। लेकिन अगर निवेश की बात करें तो साल 2023 की रिपोर्ट के अनुसार अगर आप 1 हेक्टेयर में हींग की खेती करते हैं तो उसमें ₹300000 का खर्च आता है और पांचवें साल में 10 लाख रुपये की कमाई होती है। लेकिन अगर आप एक महीने में 5 किलो हींग भी बेच देते हैं तो उससे आपको दो से ₹300000 की कमाई हो जाती है। इस तरह हींग की खेती में आय होती है।

हींग की हर घर में रहती हैं जबरदस्त डिमांड। Heeng ki kheti

हींग की मांग तो हर घर में होती ही है। ये ऐसा मसाला है जिसका बहुत कम इस्तेमाल होने पर भी खाने का स्वाद बदल जाता है। लेकिन आपको बता दें कि हमारे देश में हींग की बहुत कम खेती होती है और सरकार हींग को दूसरे देशों से आयात करती है, लेकिन इसके लिए आपको वातावरण और जलवायु का ध्यान रखना होगा और हींग बनाने की मशीन आदि की भी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि हींग बनाने की प्रक्रिया अलग होती है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “इस खेती में है अंधाधुन पैसा इस आसान तरीके से करे खेती, हर घर में हैं इसकी जबरदस्त डिमांड”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News