Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नए नवेले दूल्हे ने ‘सपने में मिलती है’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, डांस देख दंग रह गई दुल्हन

By
On:

नए नवेले दूल्हे ने ‘सपने में मिलती है’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, डांस देख दंग रह गई दुल्हन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे – शादी में एंटरटेनमेंट का असली मजा तो दूल्हे ही कराते हैं!अगर आप सोचते हैं कि शादियों में सिर्फ फिल्मी स्टाइल वाले दूल्हे ही धमाल मचा सकते हैं, तो फिर आपको अपना ये ख्याल बदलना होगा. क्यूंकि अब ज़माना बदल गया है.

ये भी पढ़े- Swiggy ने शुरू की नई सर्विस! अब खाना आर्डर करना होगा और भी आसान

डांस करते हुए स्टेज से उतर आए दूल्हे

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी ही शादी में स्टेज से डांस करते हुए दुल्हन के पास पहुंचता है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस शादी में आए हुए लोग दूल्हे के कॉन्फिडेंस को देखकर हैरान रह जाते हैं.

वेडिंग वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जैसे ही स्टेज के पास दुल्हन को देखता है, वैसे ही डांस करने लगता है. “सपने में मिलती है, कुड़ी मेरी सपने में मिलती है” गाने पर डांस करते हुए वो स्टेज से नीचे उतरकर दुल्हन के पास जाता है और अपने दुपट्टे से दुल्हन का चेहरा छुपा लेता है. इस दौरान दूल्हे की डांस मूव्स और कॉन्फिडेंस को देखकर मेहमान ताली बजाने लगते हैं.

दूल्हे के डांस को देखकर दंग रह गई दुल्हन

अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Anita Suresh Sharma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. हालांकि, ये असल में किसकी शादी का वीडियो है, ये पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़े- बारिश में ज़हरीले सांपों का आतंक! कार की स्टीयरिंग के पास छिपकर बैठा था सांप, देखे वायरल वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के अपने-अपने रिएक्शन हैं. कुछ लोगों को दूल्हे में आत्मविश्वास दिख रहा है, तो वहीं कुछ इसे ‘छापर’ वाला अंदाज बता रहे हैं.

यूजर्स के कुछ मजेदार रिएक्शन (Yuzars Ke Mazedar Reactions)

  • एक यूजर ने लिखा, “भाई ये कॉन्फिडेंस कहाँ से आता है!” (Bhai ye confidence kahaan se aata hai!)
  • दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “हमारे यहां तो बारात को ऐसे करने पर धुनाई पड़ जाती है.” (Hamare yahan toh baraat ko aise karne par dhunai pad jati hai)
  • एक यूजर ने लिखा, “डांस नहीं आता तो थोड़ी शर्म कर लो.” (Dance nahi aata to thodi sharm kar lo)
  • वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस नहीं.” (Maut aa jaye par aisa confidence nahi)
  • शादी में होने वाले अनोखे और फनी पल अक्सर यादगार बन जाते हैं. हर कोई ऐसे ही यूनिक और मजेदार पलों का इंतजार करता है. इस दूल्हे ने साबित कर दिया कि शादी में असली मजा एंटरटेनमेंट में ही होता है!
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News