Viral Video: तरबूज में से बीज को निकालने का आसान तरीका! “स्मार्ट बहूरानी” का ये Idea है लाजवाब

By
On:
Follow Us

Viral Video: तरबूज में से बीज को निकालने का आसान तरीका! “स्मार्ट बहूरानी” का ये Idea है लाजवाब, गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है. इन दिनों तो चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में तेज़ गर्मी के कारण लोग ठंडी चीजें ज्यादा खाना पसंद करते हैं. यही वजह है कि गर्मी में तरबूज और खरबूज हर किसी के फेवरेट बन जाते हैं, लेकिन इन्हें खाते समय सबसे ज्यादा परेशानी इनके बीज ही खड़ी करते हैं.

ये भी पढ़े- प्रेशर कुकर में फिट कर दी ये छोटी सी चीज और बना दी कॉफी बनाने वाली मशीन, यहाँ देखे कमाल का जुगाड़

अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक महिला कमाल के जुगाड़ से तरबूज के सारे बीज एक बार में ही निकाल लेती हैं. गर्मी के इस मौसम में ये वीडियो आपके बड़े काम आ सकता है.

Viral Video: तरबूज के बीज निकालने का आसान तरीका!

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला तरबूज के बीज निकालने का आसान तरीका बता रही हैं. वीडियो की शुरुआत में महिला पहले चाकू से बीज निकालने का प्रयास करती हैं, लेकिन अगले ही पल वो कमाल का आइडिया इस्तेमाल करती हैं और पलभर में तरबूज के बीजों को अलग कर लेती हैं. इसके लिए महिला एक छोटा बर्तन लेती है, फिर उसमें तरबूज के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर ऊपर से प्लेट से ढक देती है और फिर तेजी से हिलाने लगती हैं. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि कैसे तरबूज के सारे बीज अलग होकर नीचे जमा हो जाते हैं. वीडियो के अंत में महिला आराम से तरबूज खाती हुई नजर आती हैं.

ये भी पढ़े- जुगाड़ टेक्नोलॉजी का कमाल! युवक ने बना दी साईकिल की तरह पैडल से चलने वाली नाव, देखे वीडियो

Viral Video: पलभर में तरबूज के बीज का जुगाड़!

इंस्टाग्राम पर तरबूज के बीज निकालने का ये वीडियो arvind_tinu_0311 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देखने वाले लोग तरबूज के बीज निकालने के इस ट्रिक की काफी तारीफ कर रहे हैं.