Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दूल्हे का धमाकेदार डांस देख दुल्हन हुईं दूल्हे पर लट्टू, डांस देख मेहमानों ने बजाईं तालियां, देखे वीडियो

By
On:

दूल्हे का धमाकेदार डांस देख दुल्हन हुईं दूल्हे पर लट्टू, डांस देख मेहमानों ने बजाईं तालियां, देखे वीडियो, शादियों में अब दूल्हा-दुल्हन की एंट्री डांस की धूम है. शादी की तैयारियों के साथ कपल्स अब अपनी धमाकेदार एंट्री या डांस परफॉर्मेंस की तैयारी भी कर रहे हैं. कोई छत पर चढ़कर धूम मचाता है, तो कोई शानदार स्टेज परफॉर्मेंस देता है. लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. दूल्हे की इतनी प्यारी डांस परफॉर्मेंस देख हर कोई उसका फैन बन गया है.

ये भी पढ़े- Desi Jugaad: शख्स ने चलाई बिना टायर-ट्यूब के साईकिल! Video देख आप भी कहेंगे- “वाह! क्या बात है!

दूल्हे ने पार्टी में लगाए चार चांद

अंकि सारबईया नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल रंग के जोड़े में सजी दुल्हन स्टेज पर बैठी हुई है और उसके सामने उसका दूल्हा उसके लिए डांस कर रहा है. सलमान खान के गाने “तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने” पर दूल्हा राजा उसी अंदाज़ में डांस करता है. प्यारी सी मुस्कान और चेहरे के भावों के साथ ये दूल्हा डांस करके अपने प्यार का इजहार करता है. इस डांस को देखने के बाद वहां मौजूद हर कोई ताली बजाने पर मजबूर हो जाता है.

ये भी पढ़े- कैफे में स्कूटी लेकर घुसी दीदी! वीडियो देख यूज़र्स बोले- “वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है”

देखे वीडियो-

“मुझे भी ऐसा ही दूल्हा चाहिए”

ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 3 लाख 22 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट करके भी इस दूल्हे की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “मुझे भी ऐसा ही दूल्हा चाहिए.” वहीं, दूसरे ने लिखा कि “ये तो किस्मत से मिलता है ऐसा लड़का.” तीसरे यूजर ने तो लिखा, “भाई अब मांग बढ़ जाएगी, सारी लड़कियां ऐसी ही चीजें डिमांड करेंगी.” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “ऐसा लग रहा है कि शायद इनकी पहली शादी है.”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News