बारिश के मौसम में भाभी के धमाकेदार डांस ने लगाई आग, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें कई बार तो लोग हंसी का पात्र बन जाते हैं, तो कई लोग वाकई कमाल का डांस करते हैं. ऐसे ही कई बार आम डांस करने वाले भी वीडियो बनता देख जोश में आ जाते हैं और अपने डांस में जान डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें देसी भाभी जी भरकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़े- कैफे में स्कूटी लेकर घुसी दीदी! वीडियो देख यूज़र्स बोले- “वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है”
कमाल के डांस स्टेप्स से मचाया धमाल!
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दो महिलाएं शानदार डांस करती हुई दिख रही हैं. वीडियो किसी घर में हो रहे फंक्शन का है, जहां ये दोनों महिलाएं घूंघट करके धमाकेदार डांस कर रही हैं. दोनों महिलाओं के डांस के मूव्स इतने लाजवाब हैं कि मानो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर दे सकती हैं.
बारिश के मौसम में भाभी के धमाकेदार डांस ने लगाई आग, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर
क्या सुंदर नृत्य है..
— Alone🐯 (@loveraj1122) January 27, 2024
भाभी रॉक….❤️❤️ pic.twitter.com/m91yCCYXIe
वीडियो देख यूजर्स कह रहे हैं कि गर्मी में और गर्मी बढ़ाने की जरूरत नहीं है. भाभी जी इतना शानदार डांस कर रही हैं कि देखने वाले दंग रह गए. हर एक स्टेप इतना कमाल का है कि यूजर्स देखते ही देखते दीवाने हो गए. साड़ी पहने हुए इतना धमाकेदार डांस देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वायरल होने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- Moto ने लांच किया 4 साल की वारंटी वाला दमदार स्मार्टफोन! तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखे कीमत
यूजर्स के दिलों को जीता डांस!
@Moodi43210 नाम के एक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 57 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – “ऐसी गर्मी में भी गर्मी बढ़ाने के लिए शुक्रिया भाभी जी!” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – “यही तो डांस कहलाता है, बाकी सब फालतू!” कुछ यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि बॉलीवुड वालों को इनसे डांस सीखना चाहिए. कुछ यूजर्स तो भाभी जी के लिए बेस्ट डांस का अवॉर्ड देने की भी मांग कर रहे हैं.
2 thoughts on “बारिश के मौसम में भाभी के धमाकेदार डांस ने लगाई आग, वीडियो देख नहीं हटा पाओगे अपनी नजर”
Comments are closed.