सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Ajgar Ka Video – इंटरनेट पर मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया पर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसे होते हैं जहाँ आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसे तो इस वीडियो देख कर के ऐसा प्रतीत होता है मानो केवल लाइक्स बढ़ाने के मकसद से वीडियो बनाए जाते हैं।
इस तरह के वीडियो में अक्सर फिल्मी अंदाज में सस्पेंस डालने की कोशिश की जाती है। इनमे अक्सर होता ये है की वीडियो में शुरू में कुछ दिखता है और फिर बाद में एक अन्य सरप्राइजिंग मोमेंट होता है। ऐसा ही एक वायरल वीडियो में यह समझना मुश्किल हो सकता है कि क्या वास्तव में हो रहा है, जैसे कि जब एक व्यक्ति मोटे अजगर से लिपटा हुआ दिखाई दे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Viral Video: स्कूटी से गिरते हुए लाडले बेटे की पिता ने बचाई जान, देखे वीडियो
विशालकाय अजगर ने शख्स को जकड़ा | Ajgar Ka Video
साँपों मौजदा प्रजातियों में से अजगर एक ऐसा सांप है जो अपने शिकार से लिपटकर उसे जकड़कर मारने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर कभी भी कोई अजगर सांप किसी से लिपट जाए, तो उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है की एक अजगर एक लेटे हुए आदमी से लिपटा हुआ है और उसका हाथ हिलता हुआ दिखता है।
अजगर और शख्स की दोस्ती
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे ही कैमरा पैरों से सिर की ओर जाता है, आदमी खुशी से हाथ हवा में उठा कर हिलाते हुए दिखाई देता है। इससे साफ हो जाता है कि यह अजगर और आदमी दोनों दोस्त हैं और यह अजगर पालतू है। वीडियो में एक लड़की दूर से एक बाल्टी पर खड़ी दिखती है, लेकिन बड़े और मोटे अजगर शांति से आदमी के पास लेटा हुआ है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Ajgar Ka Video
इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो wilda.nimalpower नाम के भारतीय अकाउंट से “एनाकोंडा कैच मैन” कैप्शन शेयर किया है जिसे करीब 1.7 मिलियन यानी 17 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन ने लोगों ने जम कर अपनी राय दी है.
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Ajgar Ka Video : विशालकाय अजगर के साथ दो दो हाथ करता दिखा शख्स
1 thought on “Ajgar Ka Video : जमीन पर लेटे शख्स को विशालकाय अजगर ने बुरी तरह जकड़ा ”
Comments are closed.