Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“सारी के फॉल सा…” गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया कमाल का डांस! जिसे देख बड़े-बड़े डांसर्स दंग रह गये

By
On:

“सारी के फॉल सा…” गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया कमाल का डांस! जिसे देख बड़े-बड़े डांसर्स दंग रह गये, डांस रियलिटी शो का तो हर कोई दीवाना होता है, क्योंकि यहां ऐसे-ऐसे भारतीय नर्तक देखने को मिलते हैं कि अपने आप पैर थिरकने लगते हैं. मजा तब और भी बढ़ जाता है, जब डांस शो बच्चों का हो. ये बच्चे ऐसे-ऐसे कमाल के डांस दिखाते हैं कि बड़े-बड़े डांसर्स भी दंग रह जाते हैं.

ये भी पढ़े- JIO का धमाका ऑफर! मात्र ₹26 में मिलता है 28 दिन की वैधता वाला डाटा प्लान

पिछले कुछ सालों में टीवी पर कई ऐसे शो देखने को मिले हैं, जिनमें बच्चों के पावरपैक परफॉर्मेंस देखने को मिले. इसके साथ ही शो में आने वाले गेस्ट्स के साथ भी बच्चों ने खूब धमाल मचाया. अब ऐसा ही एक वीडियो जी टीवी के शो डीआईडी लिटिल मास्टर का वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी कंटेस्टेंट बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं.

शाहिद के साथ डांस का मौका

डीआईडी लिटिल मास्टर में परफॉर्म करने आईं इस छोटी सी बच्ची का नाम रिशिता है, जिन्होंने अपने पेज पर शाहिद कपूर के साथ डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहिद कपूर अपनी फिल्म आर… राजकुमार के सुपरहिट गाने “सारी के फॉल सा…” पर थिरकते दिख रहे हैं. उनके साथ लिटिल चैंपियन रिशिता भी कमाल की डांसिंग कर रही हैं.

“सारी के फॉल सा…” गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया कमाल का डांस! जिसे देख बड़े-बड़े डांसर्स दंग रह गये

ये भी पढ़े- मिडिल क्लास फ़ैमिली की सबसे चहीती कार Maruti Suzuki Dzire पर मिल रही है 30,000 रुपये तक की छूट!

रेमो ने भी बजाए सीटी

रिशिता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शाहिद कपूर इस छोटी बच्ची के साथ डांस स्टेप्स मिला रहे हैं. बच्ची की डांसिंग इतनी कमाल की है कि शाहिद भी उससे प्रभावित नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो बच्ची की एनर्जी लेवल से थोड़ा सा मात भी खा रहे हैं. इस दौरान शो को जज कर रहे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं. आप देखेंगे कि इस पावरपैक परफॉर्मेंस के बीच में वो सीटी बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं. उनके अलावा सोनाली बेंद्रे भी खूब तालियां बजाती दिख रही हैं. इस शो में शाहिद के साथ बतौर गेस्ट मृणाल ठाकुर भी आई थीं.

वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग डीआईडी की इस लिटिल मास्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची की डांस बहुत क्यूट है, तो वहीं कुछ लोग उसके फेशियल एक्सप्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News