गर्मी से तंग आकर शख्स ने बाइक पर लगा लिया चलता हुआ पंखा, Social Media पर जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल!, सोशल मीडिया पर आपने जुगाड़ के तो कई वीडियो देखे होंगे. मगर इन दिनों तो एक ऐसा जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट के लोग भी दंग रह गए हैं. हर किसी का यही सवाल है कि आखिर ये पंखा चलती बाइक के साथ भी घूमता है क्या? वैसे आपने कभी किसी बाइक पर ऐसा पंखा लगा देखा है?
ये भी पढ़े- Viral Video: गिलहरी ने पानी में की स्कीइंग, वीडियो देखकर रह जाएंगे आप हैरान
देसी जुगाड़ में भारतीयों का कोई सानी नहीं!
देसी जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई सानी नहीं है. यहां कुछ लोग जुगाड़ की मदद से ऐसे कारनामे कर देते हैं कि देखने वाला भी सोच में पड़ जाता है कि आखिर ये हो कैसे सकता है. ऐसा ही एक कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल पर लोहे का फ्रेम बनवाकर उस पर पंखा लगा दिया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो बाइक पर छत लगी हो और उसमें पंखा लगा हो. इसे देखकर जनता हैरान है कि आखिर इस जुगाड़ का कोई फायदा भी है? वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि शख्स ने बाइक पर ही पंखा लगवा लिया.
आखिर वायरल वीडियो में क्या है?
इस वायरल रील में हम देख सकते हैं कि एक पुरानी डिस्कवर बाइक पर हैंडल से लेकर पीछे वाली सीट तक लोहे का फ्रेम वेल्डिंग करके बनाया गया है. इस फ्रेम के बीच में एक सीलिंग फैन लगा हुआ है, जो आराम से चल रहा है. हालांकि, पंखा चलाने के लिए एक बिजली का तार लगाया गया है, जिसे बाइक के पीछे से स्विच बोर्ड तक जाता हुआ देखा जा सकता है. अब सोचने वाली बात ये है कि क्या ये बाइक से जुड़ा हुआ पंखा चलती हुई बाइक के साथ भी काम करेगा? हालांकि, ये कैसा भी हो, जनता ने इस जुगाड़ को बेकार का कारनामा बताया है.
कुछ हटकर किया गया देसी जुगाड़
हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @dbw_garage पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को ऐसा बना दिया है कि जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. गर्मी से बचने के लिए शख्स ने मोटरसाइकिल पर पंखा लगवा लिया है. इस अनोखे जुगाड़ को देखकर इंटरनेट जनता इंकलाब हैरान है. कुछ यूजर्स का कहना है कि भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये किस आईआईटी से पढ़ा है. वहीं कई यूजर्स तो वीडियो देखने के बाद हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
आपने इससे पहले इतना अजीब जुगाड़ शायद ही देखा होगा!
इस खबर को लिखे जाने तक इस वीडियो को 22.3 मिलियन व्यूज और 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे, इस देसी जुगाड़ को देखकर आपके दिल में क्या आ रहा है? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं.
2 thoughts on “गर्मी से तंग आकर शख्स ने बाइक पर लगा लिया चलता हुआ पंखा, Social Media पर जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल!”
Comments are closed.