Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhopal News: भोपाल में 160 किलो के ‘भारी’ बकरे ने मारी बाजी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

By
On:

Bhopal News: भोपाल में 160 किलो के ‘भारी’ बकरे ने मारी बाजी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बकरीद से पहले बकरों की कुर्बानी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी बीच भोपाल में एक बकरे ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वजह है इस बकरे का वजन और कीमत, जो ना कि हजारों में बल्कि लाखों में है और ये बकरा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

आपको बता दें कि पिछले साल भी ‘किंग’ नाम के एक बकरे की कीमत करीब 15 लाख रुपये रखी गई थी। इस बार भले ही इस बकरे की कीमत ‘किंग’ से आधी यानी 7 लाख रुपये है, लेकिन ये खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

ये भी पढ़े- Oppo की बिक्री में फाट डाल रहा Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन, A-1 कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ कीमत भी कम…

जानकारी के मुताबिक, बकरीद का त्योहार 16-17 जून को पड़ने वाला है। लोग पहले से ही अपने बजट के हिसाब से कुर्बानी के लिए बकरे खरीद रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बकरे की नीलामी भी की गई। जिसका वजन 160 किलोग्राम से भी ज्यादा है और उसकी लंबाई करीब 3 फीट है। इस बकरे की बोली करीब 7,50,000 रुपये लगाई गई है। जिसके बाद बकरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Bhopal News सबसे महंगा तोरंटो बिका

पिछले रविवार भोपाल के रेषमबाग नारियल खेड़ा में बकरों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहीं पर 161 किलो वजनी तोरंटो नाम के इस बकरे को पुणे के एक व्यापारी ने 7.5 लाख रुपये में खरीदा है। ये इस कार्यक्रम का सबसे ज्यादा कीमत वाला बकरा था, वहीं टूफान नाम के एक और बकरे को भी सात लाख में बेचा गया। आपको बता दें कि भोपाल शहर के बकरे इससे पहले भी अपनी कीमत को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं

For Feedback - feedback@example.com

14 thoughts on “Bhopal News: भोपाल में 160 किलो के ‘भारी’ बकरे ने मारी बाजी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News