तपती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बाइक पर लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख लोग भी रह गए हैरान, हमारे देश में जुगाड़ और कलाकारी करने वालों की कोई कमी नहीं है. जरूरत पड़ने पर लोग दिमाग लगाना शुरू कर देते हैं और फिर कुछ ही समय में ऐसी जुगाड़ लेकर आते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. लोगों को तब और भी ज्यादा हैरानी होती है, जब वह जुगाड़ लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे जुगाड़ के वीडियो से भरे पड़े हैं. आपने भी किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर लोगों के कमाल के जुगाड़ जरूर देखे होंगे. और अगर आपने नहीं देखा है तो कोई बात नहीं, आज आपको देखने को मिल जाएगा.
ये भी पढ़े- Driving License बनाना हुआ अब और भी आसान! नहीं खाना पड़ेगा अब RTO के धक्के, जाने कैसे?
क्या आपने कभी ऐसा जुगाड़ देखा है? आप सभी जानते हैं कि इस समय कितनी तेज गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों में AC और कूलर ला रहे हैं. लेकिन ये जुगाड़ घर के अंदर ही बन गए हैं. अब बाहर निकलने वाले और जिनके पास AC कार भी न हो वो क्या करें? ऐसे लोग ही जुगाड़ का सहारा लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जिन्होंने अपनी स्कूटी को ही मॉडिफाई कर लिया है. उन्होंने अपनी स्कूटी के पीछे और आगे स्टैंड लगा लिए हैं. इसके बाद उन्होंने दोनों स्टैंडों के ऊपर कपड़ा लगाकर एक शानदार छत बना ली है. अब इस छत के बनने से उन्हें धूप से राहत मिल रही है.
तपती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बाइक पर लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख लोग भी रह गए हैरान
बाबाजी चल दिये , आसमान को चिड़ाने ……! pic.twitter.com/LxZTNFfigy
— राजस्थानी ताऊ🆗 (@MansaRajasthani) May 21, 2024
यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @MansaRajasthani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बाबा जी चल दिए आसमान को छिदने.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 44 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बाबा ने बहुत ही बढ़िया जुगाड़ बनाया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यह बहुत फायदेमंद है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं भी इसे बनवा लूंगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह कमाल का जुगाड़ है। तपती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बाइक पर लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख लोग भी रह गए हैरान।
1 thought on “तपती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बाइक पर लगाया कमाल का जुगाड़, जिसे देख लोग भी रह गए हैरान”
Comments are closed.