इस शख्स ने कर दी फेंकने की सारी हदें पार! जिसे सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखे वीडियो, सोशल मीडिया मनोरंजन का ऐसा ठिकाना है, जहां हंसी-मजाक का पूरा इंतजाम रहता है. एक बार अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चले जाएं, तो आपको एक के बाद एक ऐसे वीडियो देखने को मिलेंगे जो आपका मूड पूरी तरह बदल देंगे. अगर आप परेशान हैं, ऊब महसूस कर रहे हैं या फिर मनोरंजन की कमी है, तो सीधे सोशल मीडिया पर आ जाइए. यहां मनोरंजन का डोज देने वाले वीडियो पहले से ही वायरल हो रहे होते हैं. अभी भी एक ऐसा ही वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए, आपको बताते हैं उस शख्स की बातें.
आखिर ये आत्मविश्वास आता कहां से है?
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पूछता है, ‘क्या दहेज में ट्रेन मिल रही थी?’ इसके बाद वो खुद ही जवाब देने लगता है. कहता है, ‘हां, तो फिर ये सवाल आया कि चलाना नहीं आता. गाड़ी छोटी होती तो चला लेते. और खड़ी करते कहां करते?’ इसके बाद शख्स फिर सवाल करता है कि क्या इंजन भी मिला या सिर्फ ट्रेन? इसका जवाब देते हुए वो कहता है, ‘सब मिला, सब मिलेगा ट्रेन के साथ में तो समझो सब मिल गया.’
I need this type of confidence 😩 😫 pic.twitter.com/XN4mz4oK1f
— Simple man (@Simple__Banda_) May 20, 2024
देखें वायरल वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @Simple_Banda नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे इसी तरह का कॉन्फिडेंस चाहिए.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 58 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – भाई ने सच बोल दिया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – इतना कॉन्फिडेंस आता कहां से है. तीसरे यूजर ने लिखा – इतना फेंकता कौन है यार? वहीं, एक यूजर ने लिखा – मुझे भी इसी तरह का कॉन्फिडेंस चाहिए