Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shweta Tiwari | अक्सर विवादों से घिरी रही एक्ट्रेस का सुर्ख़ियों में रहा नाम 

By
On:

कभी 2 शादियां तो कभी 4 एक्टर संग जुड़ा नाम

Shweta Tiwari – श्वेता तिवारी, भारतीय टेलीविजन की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘प्रेरणा’ के किरदार के लिए जाना जाता है।

लेकिन, श्वेता तिवारी अपने अभिनय के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। 2 शादियां और 4 एक्टर्स के साथ जुड़ा नाम, श्वेता तिवारी का जीवन विवादों से भरा रहा है

आइए, डालते हैं एक नज़र श्वेता तिवारी के जीवन के कुछ प्रमुख विवादों पर:

  • ये खबर भी पढ़िए : – 

1. राजा चौधरी के साथ पहली शादी:

श्वेता तिवारी ने 1999 में अभिनेता राजा चौधरी से शादी की थी। 2007 में, श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप में राजा चौधरी पर FIR दर्ज करवाई और उनसे तलाक ले लिया।

2. अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी:

2013 में, श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। 2019 में, श्वेता ने फिर से घरेलू हिंसा के आरोप में अभिनव कोहली पर FIR दर्ज करवाई और उनसे अलग हो गईं।

3. पलक तिवारी के पिता को लेकर विवाद:

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के पिता को लेकर भी कई विवाद हुए हैं। पलक के जन्म के समय, श्वेता तिवारी राजा चौधरी के साथ शादीशुदा थीं, लेकिन पलक के पिता के रूप में श्वेता ने कभी किसी का नाम नहीं बताया।

4. एक्टर्स के साथ अफेयर:

श्वेता तिवारी का नाम कई एक्टर्स के साथ भी जुड़ चुका है। इनमें से कुछ नाम हैं रोहित सचदेव, पुलकित समरात और अमन वर्मा।

Source – Internet  
  • ये खबर भी पढ़िए : – 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News