Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

New Hairstyle Video – महिला की अतरंगी हेयर कटिंग देख रह जायगे दंग, सर पर बनवा लिया फिश पोर्ट,

By
On:

New Hairstyle Video – आजकल चीन से एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला ने अपने बालों में एक एक्वेरियम बना लिया है। यह वीडियो देखकर हंसी भी आती है और आश्चर्य भी होता है। आजकल के समय में हर कोई अपने आप को सुंदर दिखना चाहता है, चाहे वह पुरुष हों या महिलाएं। इंटरनेट की दुनिया में यहां-वहां ऐसे हजारों वीडियो और पोस्ट्स होते रहते हैं जिन्हें लोग देखकर हैरान और मजेदार महसूस करते हैं। इस वीडियो में भी वही हाल है, जहां महिला ने अपने बालों में एक विशेष चीज़ डाल दी है और लोगों को हैरान कर दिया है।

New Hairstyle Video – महिला की अतरंगी हेयर कटिंग देख रह जायगे दंग, सर पर बनवा लिया फिश पोर्ट,

ये भी पढ़े – Magarmach Ka Video: नदी में तैर रहे शख्स पर मगरमच्छ ने बोल दिया हमला, खतरनाक दृश्य हुआ वायरल,

New Hairstyle Video – एक महिला ने अपने बालों में कुछ अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करके एक अजीब वीडियो बनाया, जिससे वह बहुत ही वायरल हो गई। वीडियो में उसने एक सैलून के बारे में दिखाया, जहां वह बैठी हुई है और अपने फोन का इस्तेमाल कर रही है। सैलून के दो शिल्पकारों ने उसके बालों में कुछ लगाया है और फिर उन्हें सुखाया और बाद में पानी डालकर उन्हें रंगीन किया। महिला इस सबके दौरान मजे से मोबाइल फोन पर बातें कर रही है।

देखिये नई हेयर कटिंग का वीडियो –

ये भी पढ़े – Desi Jugaad | कूलर की बॉडी के फिट कर दिए पहिए और बना ली जुगाड़ गाड़ी 

इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये तो काफी कूल नजर आ रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा,मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये मुझे काफी हैरतअंगेज लग रहा है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “New Hairstyle Video – महिला की अतरंगी हेयर कटिंग देख रह जायगे दंग, सर पर बनवा लिया फिश पोर्ट,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News