Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP News | इमरती जी का खत्म हो गया रस नहीं बची चाशनी | जीतू पटवारी

By
On:

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- यह पूरी कांग्रेस की है मानसिकता

MP Newsग्वालियर(ई-न्यूज) चुनाव के समय अक्सर देखा जाता है कि नेताओं द्वारा की जाने वाली टिप्पणी कई बार इतनी अधिक अभद्र होती है कि बाद में उन्हें सफाई भी देनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में ग्वालियर का सामने आया है जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले इमरती देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इमरती जी का रस खत्म हो गया है और चाशनी नहीं बची है। बाद में मामला गर्माने पर जीतू ने सफाई देते हुए कहा कि इमरती जी मेरी बड़ी बहन है। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही ऐसी है। वहीं इमरती देवी ने कहा कि वह जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगी।

ग्वालियर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जीतू हंसते हुए कह रहे हैं- देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। इस वीडियो के बाद जीतू ने ट्वीट कर इमरती को अपनी बड़ी बहन जैसी कहा। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रवक्ता ने पलटवार किया। वहीं, इमरती देवी ने कहा, जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।

जीतू का 16 सेकेंड का ये वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है। वे गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद मीडिया से बात की थी।

वीडी बोले- जीतू जहां जाएंगे बीजेपी काले झंडे दिखाएगी | MP News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जीतू पटवारी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। पटवारी द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News