Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑटो चालक का इंजीनियर वाला दिमाग! ऑटो में फिट कर दिया आटोमेटिक सनरूफ, महंगी-महंगी गाड़ियाँ भी फ़ैल…

By
On:

ऑटो चालक का इंजीनियर वाला दिमाग! ऑटो में फिट कर दिया आटोमेटिक सनरूफ, महंगी-महंगी गाड़ियाँ भी फ़ैल…, आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि खुद के पास उसका घर और कार हो। लेकिन ऐसा हर किसी की किस्मत में मुमकिन नहीं है। ऐसे में आये दिन हमे कई सारी गाड़िया देखने को मिलती है जो मॉडिफाई की गयी होती है। जिसे देखने में एक अलग ही वाइब आती है। एक ऐसा ही मॉडिफाई वाला ऑटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

ये भी पढ़े- शख्स ने बना दिया बिना किसी झंझट के झट से नारियल छिलने का अद्भुत यंत्र, देखे इस वीडियो में…

आज के समय के नवजवानो को स्पोर्ट्स बाइक्स या कार्स ज्यादा पसंद है जिसके चलते वह पुरानी गाड़ियों को स्पोर्ट्स बाइक का लुक दे देते है। ऐसे में सोशल मीडिया कई ऑटो ऐसे भी देखे है जिसे मॉडिफाई कर लक्ज़री लुक प्रदान कर दिया है। एक ऐसा ही ऑटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे ऑटो चालक ने अपने ऑटो में गजब की चीज लगाई है जो काफी लक्ज़री कार में नहीं होती।

ऑटो चालक ने फिट कर दिया आटोमेटिक सनरूफ-

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो में ऐसी चीज लगा दी है जो बड़ी-बड़ी गाड़ियों में देखने को नहीं मिलती है। जी हां इस ऑटो चालक ने अपने ऑटो में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा दिया है जो आटोमेटिक बंद और चालू हो जाता है। इस ऑटो में बैठने से लक्ज़री वाली फील आती है। ऐसे वीडियो हमे काफी कम ही देखने को मिलते है।

ये भी पढ़े- Exter की अकड़ निकाल रही Tata की ये लक्जरियस कार, टॉप क्लास फीचर्स और लुक ऐसा कि दिल छू लेगा

देखे वीडियो-

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @reaction_boi_42 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है और इस वीडियो पर 4 लाख 69 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “ऑटो चालक का इंजीनियर वाला दिमाग! ऑटो में फिट कर दिया आटोमेटिक सनरूफ, महंगी-महंगी गाड़ियाँ भी फ़ैल…”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News