Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दुनिया की इकलौती ऐसी चीज! जो कड़ी धूप में भी नहीं सूख सकती? सही जवाब देने बड़े-बड़े ज्ञानी भी नाकामयाब

By
On:

दुनिया की इकलौती ऐसी चीज! जो कड़ी धूप में भी नहीं सूख सकती? सही जवाब देने बड़े-बड़े ज्ञानी भी नाकामयाब, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की अधिकतम जानकारी होगी, वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।तो आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे हो तड़केदार सवाल लेके आये है जिनके आपको जवाब देना है तो आइये बारे में।

ये भी पढ़े- 5G की रफ्तार से बदल रहे मौसम में Realme लाया धांसू 5G स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ मिलती है दमदार बैटरी

सवाल – किस पेड़ की लकड़ी को जलाया नहीं जा सकता है?
जवाब – केले का पेड़।

सवाल – सांप कौन सा रंग देखकर पागल हो जाता है?
जवाब – नीला रंग।

सवाल – मधुमक्खी किस फूल के रस को सबसे ज्यादा चूस्ती है?
जवाब – सरसो

सवाल – लाइफबॉय साबुन किस देश की कंपनी है?
जवाब – इंग्लैंड

ये भी पढ़े- नई राइडिंग मोड्स और हेडलाइट के साथ पेश है TVS की ये धांसू बाइक, 107 की टॉप स्पीड के साथ 52kmpl का माइलेज

सवाल – दुनिया का पहला सोने का होटल किस देश में बनाया गया है?
जवाब – वियतनाम में

सवाल – दुनिया की इकलौती ऐसी चीज! जो कड़ी धूप में भी नहीं सूख सकती?
जवाब – पसीना।

सवाल – आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरा दिखाई देता है?
जवाब – अंटार्कटिक महासागर।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News