लम्बे समय तक गेहूँ, चावल और आटे जैसे अनाज को कीड़ों से बचाने का अचूक उपाय, यहाँ देखे घरेलू नुस्खा

By
On:
Follow Us

लम्बे समय तक गेहूँ, चावल और आटे जैसे अनाज को कीड़ों से बचाने का अचूक उपाय, यहाँ देखे घरेलू नुस्खा, आये दिन हम घर पर देखते है ज्यादा दिन गेहूँ-चावल-आटे को न देखे तो उसमे घुन लग जाती है। यह चीज दुनिया के हर घर में होती है। ऐसे में आपका नुकसान भी होता है जिसके कारण हम इसे ख़राब समझकर फेक देते है। अधिक मात्रा में घुन लगने से इसे साफ़ करने में ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपके लिए इन चीजों को कीड़ो से बचाने के लिए कुछ नए तरीके लेकर मौजूद हुए है। आइये जानते है….

ये भी पढ़े- Viral Video हनुमान जी के मंदिर में वानर ने दिखाया अद्भुत ‘चमत्कार’, जिसे देख दंग रह गए श्रद्धालु

क्यों लगते है कीड़े

अगर हम बात करे अनाज में कीड़े लगने की वजह की तो इसे सही तरीके से रखना है। हम-आप अनाज को सही तरीके से नहीं रखते जिसकी वजह से चावल, आटा और दाल में कीड़े लग जाते है। आज हम आपको चावल, आटा और दाल में कीड़े लगने से बचाने के लिए देसी नुस्खे लेकर आये है। आइये देखते है..

हींग-

अनाज को कीड़ो से बचाने के लिए हींग का इस्तेमाल सबसे महत्वपूर्ण है। हींग का इस्तेमाल हम खाना बनाने में किया जाता है इससे खाना और भी टेस्टी बनता है। हींग की तेज महक अनाज में मौजूद कीड़े और घुन को दूर भगाने में मदद करती है. इसके इस्तेमाल से अनाज को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

ये भी पढ़े- Optical illusion: Men के जमगठ्ठे में कही छिपा बैठा है Man, जिसे ढूंढने में बड़े-बड़े तिरंदाज हुए फ़ैल

कैसे करे इस्तेमाल?

सबसे पहले आपको हींग को एक कपड़े में बांध लेना है. इसके बाद बंधे हुए इस पोटली को अनाज जिसमे रखा है उसमे रख देना है जिसकी सुगंध से कीड़े वहाँ आसपास भी नहीं आएंगे। ध्‍यान रखें कि हींग को कपड़े की कई परतों में रखना होगा, यह गंध को अनाज में जाने से रोकता है.

Related News

2 thoughts on “लम्बे समय तक गेहूँ, चावल और आटे जैसे अनाज को कीड़ों से बचाने का अचूक उपाय, यहाँ देखे घरेलू नुस्खा”

Comments are closed.