मच्छरो से निपटने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख हैरान रह जाओगे, यह बात तो आप जानते ही है की शहर हो या गांव हर जगह लोग मच्छरों से परेशान हैं. ये मच्छर सिर्फ बीमारियाँ पैदा करने में भी सबसे आगे हैं। यही कारण है कि लोग इनसे निपटने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही जुगाड़ देखने को मिला है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़े- Interesting Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों के पास दो और गाय के पास चार होती है?
शख्स ने लगाया मच्छरो को भगाने का धांसू जुगाड़-
जैसा की इस इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पंखा तेजी से चल रहा है. इसके पास ही नीम की पत्तियां जलाई गई हैं, जिससे काफी धुआं हो रहा है. धुएं को हर जगह सही तरीके से फैलाने के लिए पंखे का इस्तेमाल किया गया है. जैसे ही पंखा घूमता है तो उसके साथ धुआं भी फैलने लगता है। यह जुगाड़ काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े- Desi Jugaad पहाड़ी इलाको में झरनों से पानी लाने का Mind-Blowing जुगाड़, देखे वीडियो
देखे वीडियो-
जुगाड़ ऑफ द ईयर… pic.twitter.com/u4bTgtNTRp
— Arvind Chotia (@arvindchotia) September 5, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे ट्विटर पर @arvindchotia द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “जुगाड़ ऑफ़ द ईयर…”, इस वीडियो को अब तक 432K से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 17 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
1 thought on “मच्छरो से निपटने के लिए शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो देख हैरान रह जाओगे”
Comments are closed.