Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Khatiya Wali Car: देसी छोरे ने जुगाड़ से बना दी खटिया वाली कार, जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी हैरान

By
On:

Khatiya Wali Car: देसी छोरे ने जुगाड़ से बना दी खटिया वाली कार, जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स भी हैरान, किसी महान इंसान ने सही कहा था कि “आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है” यह बिलकुल सच है। आये दिन हमें कई आश्चर्य कर देने वाले वीडियो देखने को मिल जाते है जिसे देख हम भी हैरान रह जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने खटिया की मदद से एक कार बना दी। आइये देखे इस वीडियो के माध्यम से..

ये भी पढ़े- Jugaad Wala Jhoola: बच्चों ने जुगाड़ से बना दिया देसी मैरी गो राउंड झूला, देखे Video…

हम इस दुनिया में कही न कही जुगाड़ से घिरे हुए है। यहाँ लोग किसी भी काम को आसानी से करने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल करते हुए नजर आते है। कुछ जुगाड़ ऐसे भी होते है जो आविष्कार बन जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हैरान रह जायेगे।

शख्स ने जुगाड़ से तैयार की खटिया वाली कार

जैसा कि आप इस वायरल वीडियो में देख पा रहे है कैसे एक शख्स ने एक खटिया की मदद से इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कर दिया है जिसमे उस शख्स ने चारो कोनो पर चार चक्के फिट किये गए है और उसके बाद में आगे के दोनों चक्के से एक स्टीयरिंग व्हील को जोड़ दिया गया है। इन सभी को एक बैटरी से कनेक्ट कर दिया है। यह जुगाड़ देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान रह गए।

ये भी पढ़े- Murgi Chor Ka Video | मुर्गी को मुर्गा दिखा कर बाहर बुलाया फिर ले उड़े चोर

देखे Video…

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @pawan4zzzz नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखो की संख्या में देखा जा चूका है। इस वीडियो पर अब तक लगभग 1.5 लाख लोगो द्वारा लाइक्स आ चुके है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News