Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cycle ka Jugaad – सरदारजी ने साइकिल को किया ऐसा मॉडिफाई देख आप भी हो जायगे दंग, देखे वीडियो,

By
On:

Cycle ka Jugaad – सरदारजी ने साइकिल को किया ऐसा मॉडिफाई देख आप भी हो जायगे दंग, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Baaz Ka Video – आसमान के शिकारी ने पानी के अंदर मछली को बनाया शिकार 

Cycle ka Jugaad – सरदारजी ने साइकिल को किया ऐसा मॉडिफाई देख आप भी हो जायगे दंग, देखे वीडियो, इस दुनिया में ट्रैवल करने के लिए अलग-अलग तरह के कई ट्रांसपोर्ट मौजूद हैं। अगर आपको कम दूरी तय करनी है तो साइकिल है। कुछ ज्यादा दूर जाना तो आप बाइक और कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कई सारे शेयरिंग मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट भी हैं जो लोगों को सफर भी कराते हैं और उन्हें किराया भी कम देना पड़ता है। जैसे बस, ट्रेन, प्लेन, पानी वाला जहाज। अब क्योंकि यह वायरल वीडियो साइकिल का है तो हम साइकिल की ही बात करते हैं। आपने अब तक कैसी साइकिल देखी है। कुछ साइकिल की ऊंचाई कम होती है तो कुछ की ज्यादा होती है। मगर सभी साइकिल को चलाने का तरीका तो एक जैसा ही होता है। लोग सीट पर बैठते हैं और पैडल मारकर चलाते हैं। मगर इस वायरल वीडियो में कुछ अलग तरह की साइकिल देखने को मिली। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े – March Bank Holiday 2024 – इस महीने 14 दिन बंद रही रहेगी बैंक, देखे लिस्ट

ऐसी साइकिल कभी देखी है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है क्योंकि इसमें एक अलग तरह की साइकिल नजर आई। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक सरदार जी अपनी साइकिल चला रहे हैं। मगर वो सीट पर बैठ कर नहीं बल्कि लेटकर चला रहे है। इस सीट पर कार की तरह ही एक सीट लगी हुई है जिस पर सरदार जी लेटे हुए हैं। इतना ही नहीं इसके पैडल नीचे की जगह आगे वाले पहले के ऊपर है। इस अनोखे साइकिल ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Cycle ka Jugaad – सरदारजी ने साइकिल को किया ऐसा मॉडिफाई देख आप भी हो जायगे दंग, देखे वीडियो,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News