सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
Bill Gates Ka Video – नागपुर में अब तक डॉली अपने अनूठे शैली के लिए मशहूर था, लेकिन अब वहाँ के लोगों के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों के लोग भी उसे जानते हैं। डॉली और डॉली की चाय अब प्रसिद्ध हो गई हैं। यह तो अद्भुत है कि बिल गेट्स ने डॉली के ठेले से चाय पी है। हाँ, बिल गेट्स ने भी डॉली चाय वाले के हाथ से चाय पी। बिल गेट्स ने कहा, “वन चाय प्लीज,” और फिर डॉली चाय वाले ने उसे चाय बनाकर पिलाई।
- ये खबर भी पढ़िए :- Viral Video – बहन दिखा रही थी जादू मगर भाई को खानी पड़ी लात
बिल गेट्स ने शेयर किया वीडियो
विस्मय की बात यह है कि नागपुर के डॉली चाय वाले को पता ही नहीं था कि उस व्यक्ति को जिसे वह चाय पिला रहा था, वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक, अमेरिका के बिल गेट्स हैं। उसे यह जानकर हैरानी हुई जब बिल गेट्स ने चाय पीते समय का वीडियो Instagram पर साझा किया। बिल गेट्स ने इस वीडियो के साथ लिखा – “भारत में आप हर जगह इस प्रकार के नवाचार देख सकते हैं, यहाँ तक कि एक साधारण चाय बनाने की तैयारी में भी।”
इस वीडियो के बाद डॉली को पता चला कि जिस व्यक्ति को उसने चाय पिलाई थी, वह कोई साधारण इंसान नहीं था। डॉली चायवाला ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था। मुझे लगा कि कोई विदेशी है, इसलिए मैंने चाय सर्व की। जब वीडियो आया, तो पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाई थी। बिल गेट्स ने कहा, “वाह डॉली की चाय।” डॉली ने कहा कि बिल गेट्स से मेरी बात नहीं है, वे ठीक मेरे पीछे खड़े थे। मैं अपने काम में व्यस्त था।
प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाने की है इच्छा
चाय बनाने के अनोखे तरीकों के लिए जाने जाने डॉली ने बताया कि मैंने चाय बनाने की इस विशेष शैली को दक्षिण भारतीय फिल्मों से सीखा है। आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं ‘नागपुर का डॉली चायवाला’ बन गया हूं। डॉली ने व्यक्त किया कि मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाने का अवसर मिले।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Comb Making Video – जानवरों के सींग से कंघी बनाने की ये है प्रक्रिया