Father Daughter Video – बाप बेटी का प्यार देख आपकी आंखे भी हो जायगी नम, देखे वीडियो,
ये भी पढ़े – Boy Desi Jugaad – बच्चे का धांसू जुगाड़ देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, साइकिल में लगा डाला कार का स्टीयरिंग,
Father Daughter Video – बाप बेटी का प्यार देख आपकी आंखे भी हो जायगी नम, देखे वीडियो, कहते हैं बाप-बेटी का रिश्ता बेहद अनमोल और प्यारा होता है. पिता में बेटी की जान बसती है. दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग होती है. इंटरनेट पर अक्सर बाप-बेटी से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला देते हैं, तो कभी दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो में एक नन्ही सी बच्ची अपने पिता पर प्यार लुटाती नजर आ रही है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.
बेटियों की मौजूदगी मात्र ही पिता के संघर्षों के सफ़र को खुशनुमा बना देती है ..!!
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) February 26, 2024
💕#नि:शब्द pic.twitter.com/CpSBIkjaoW
ये भी पढ़े – Student Jugaad Video – स्कूल के बच्चों ने मिक्सर ग्राइंडर के लिए लगया साइकिल का तगड़ा जुगाड़,
बाप-बेटी का इमोशनल वीडियो
वीडियो की शुरुआत में एक पिता अपनी छोटी सी बेटी के साथ लोकल ट्रेन में सफर करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पिता बेटी के साथ गेट के पास नीचे बैठा हुआ है. इस बीच बच्ची अपने नन्हे हाथों से पिता को बड़े प्यार से कुछ खिला रही होती है. यह सिर्फ वीडियो नहीं, बल्कि एक इमोशन है, जिसे देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी एक प्यारी मुस्कान खिल उठेगी.
1 thought on “Father Daughter Video – बाप बेटी का प्यार देख आपकी आंखे भी हो जायगी नम, देखे वीडियो,”
Comments are closed.