Search E-Paper WhatsApp

Viral Video – बॉयफ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड, देख लड़के की हो गई सुट्टी पुट्ठी गुल, देखे वीडियो

By
Last updated:

Viral Video – बॉयफ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड, देख लड़के की हो गई सुट्टी पुट्ठी गुल, देखे वीडियो

ये भी पढ़े – Shand or Sher ka Video – गैंडों के झुंड से दुम दबाकर भागता नज़र आया शेर, देखे वीडियो,

Ex-Girlfriend Boyfriend ka Viral Video – बॉयफ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड, देख लड़के की हो गई सुट्टी पुट्ठी गुल, देखे वीडियो शादी का सीजन चल रहा है और आजकल सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक शादी का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए। वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड की शादी में पहुंची गई है और वहां पहुंच कर उसने ऐसी हरकत कर दी जिसकी उम्मीद दूल्हा और दुल्हन ने कभी नहीं किया था।

ये भी पढ़े – Girls Fight Video – सीट को लेकर दो लड़कियों में हो गई मार-कुटाई, देखते ही देखते बढ़ गई बात,

लड़के की हो गई सुट्टी पुट्ठी गुल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन एक साथ बैठे हुए हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही है। तभी स्टेज पर एंट्री होती है दूल्हे के पुराने प्यार की। दूल्हे की गर्लफ्रेंड अचानक से चलते हुए आती है और अपने हाथों में गुलाब का फूल लिए होती है। दूल्हे की प्रेमिका उसके पास आकर उसे वह गुलाब का फूल पकड़ा देती है। यह सब देख बेचारी दुल्हन की खुशी हवा हो जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Viral Video – बॉयफ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड, देख लड़के की हो गई सुट्टी पुट्ठी गुल, देखे वीडियो”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News