Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Top Milaege Bike under 65000 : ये बाइक देंगी 110km का शानदार माइलेज, जितना चलाओ चलते जाए

By
On:

{Top Milaege Bike under 65000} – इन दिनों देश मे पेट्रोल की कीमते आसमान छू रहीं हैं ऐसे मे कम माइलेज वाली गाड़ी चलाना बहुत महंगा हो गया है। ऐसे मे हर कोई चाहता है की उसे किफायती कीमत मे अच्छे माइलेज वाली गाड़ी मिल जाए जिससे उन्हें पेट्रोल के खर्चे से थोड़ी राहत मिले और मार्केट मे ऐसी कुछ बाइक हैं जो कम कीमत मे अच्छा माइलेज देती हैं भारतीय बाजार में मौजूद कुछ ऐसी बाइक्स हैं, जिनकी कीमत 65 हजार रुपये से भी कम है लेकिन इनका माइलेज 100km प्रति लीटर तक का हो सकता है.

दिल्ली में TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपये से शुरू है और 66 हजार रुपये तक जाती है. यह टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट भी कम आती है. इस बाइक में 109cc का इंजन मिलता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है. टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज में कहा गया है कि यह बाइक 110 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.

Hero HF DELUXE

हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF DELUXE की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56,070 रुपये से शुरू होती है और 63,790 रुपये तक जाती है. इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से लिखा गया है कि यह बाइक 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 की कीमत 61 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph की है. यह बाइक 70KM से ज्यादा का माइलेज देती है.

Bajaj CT110X

Bajaj CT110X की कीमत 65 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक भी 70 km से ज्यादा का माइलेज देती है.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Top Milaege Bike under 65000 : ये बाइक देंगी 110km का शानदार माइलेज, जितना चलाओ चलते जाए”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News