Ladka Ladki Ka Video – बिच मंडप से लड़की को ले भागा उसका प्रेमी, देखते रह गए सारे मेहमान,
ये भी पढ़े – Poco X6 Pro 5G – दमदार डिस्काउंट आज ही अपने नाम Poco का ये धांसू फ़ोन, जानिए फीचर्स,
Ladka Ladki Ka Video – ऐसा फिल्मों में ही देखने को मिलता है कि हीरो मंडप से भी अपनी प्रेमिका को ले भागता है. मगर रियल लाइफ में ऐसा नजारा कभी नहीं दिखता है. लेकिन सोचिए कि अगर रियल लाइफ में भी ऐसा नजारा दिख जाए तो कैसा लगेगा. निश्चित तौर पर हर कोई शॉक्ड हो जाएगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो एक प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. इसमें प्रेमी बदमाशों की टोली के साथ अचानक शादी स्थल पर पहुंच जाता है. फिर सबके सामने दुल्हन को ले भागता है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े – Car Under 10 Lakhs – 10 लाख से भी कम कीमत में आती ये 6 बेस्ट बजट कार, देखिए लिस्ट,
लड़की को ले भागा प्रेमी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है प्रेमिका की शादी की खबर प्रेमी को लग जाती है. प्रेमिका भी इस शादी से खुश नहीं थी. इस खबर से बौखलाए प्रेमी ने दबंगई दिखाते हुए बदमाशों की टोली इकट्ठा की और वहां पहुंच गया जहां शादी हो रही थी. फिर क्या था शादी स्थल में ही उसने बाइक घुसा दी और सीधा मंडप के पास पहुंच गया. उसके साथ आए बदमाशों ने सुरक्षा घेरा बना दिया. प्रेमी को देखते ही प्रेमिका जल्दी से बाइक पर बैठ गई. फिर क्या था प्रेमी सबके सामने अपनी प्रेमिका को ले भागा. इस नजारे को जिसने भी देखा दंग रह गया.