Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – नार्मल प्रसव में जच्चा की मौत, बच्चा सुरक्षित

By
On:

अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से किया था रेफर, रास्ते में तोड़ा दम, रेफर केंद्र बनकर रह गए हैं जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Betul Newsबैतूल – जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ रेफर केंद्र बनकर रह गए हैं। जरा सी भी क्रिटिकल स्थिति होने पर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई मरीजों की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है। यहां पर एक आदिवासी महिला की नार्मल डिलेवरी हुई। डिलेवरी के बाद महिला को अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा तो उसका रक्तस्त्राव बंद करने के बजाए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अंतत: जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की कई खामियां उजागर कर दी है। फिलहाल नवजात शिशु स्वस्थ्य बताया जा रहा है।

चिखलार के पास तोड़ा दम | Betul News

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीता पति नंदू इवने उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी तहसील घोड़ाडोंगरी शनिवार रात 12 बजे के करीब महिला के घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी कराई गई थी जिसके बाद महिला को अधिक ब्लीडिंग होने लगी हालत बिगडऩे पर महिला को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल देर रात रेफर कर दिया गया था जहां पर रास्ते में चिखलार के पास महिला की मौत हो गई। जिसका रविवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

गरीबों के साथ नहीं होता कोई खड़ा | Betul News

ऐसी घटनाएं सिर्फ इसी ओर इशारा करती है कि गरीबों के साथ कोई भी खड़ा नहीं होता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर भारी भरकम डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ पदस्थ है। ऐसे में यदि नार्मल डिलेवरी होने के बाद रक्तस्त्राव रोकने या कम करने में यदि इन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है तो फिर इतना बड़ा तामझाम आखिरकार क्यों खोलकर रखा गया है? बहरहाल नवजात की माँ तो चली गई है अब नवजात की केयर करना बेहद जरूरी है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदार कितनी जिम्मेदारी निभाते हैं।

इनका कहना…

मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। मैं इस संबंध में सीएमएचओ से बात करता हूं। और आगे व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देशित किया जाएगा।

नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर, बैतूल
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News