Desi Jugad – शख़्स ने नल से जलाया बल्ब, ऐसा देसी जुगाड़ देख हिल जायगा दिमाग | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – पेपर में पास होने के लिए बच्चे ने किया ऐसा काम देख हिल जायगा दिमाग | देखे वीडियो
Desi Jugad – जुगाड़ से काम चलाने वालों की वैसे तो कहीं कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों की जुगाड़ इतनी क्रिएटिव होती है कि, लोगों को हैरान कर देती है. ऐसी जुगाड़ देखकर या तो जुगाड़ करने वाले की तारीफ करने का मन करता है या फिर बस ये सोचते रहने में दिमाग खपा देना पड़ता है कि, आखिर ये किया कैसे गया है. ऐसी ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ये किसी प्लंबर का काम है या फिर किसी इलेक्ट्रिशियन का. आप भी देखिए ये जुगाड़ और सोचिए कि ऐसा किया कैसे गया होगा
Plumber or Electrician? pic.twitter.com/FVIZj223pf
— Gaming Channel (@GamingChannel11) December 12, 2023
ये भी पढ़े – Bache ka Video – लंच बॉक्स का मेन्यू तैयार करते इस माशूम बच्चे का वीडियो हुआ वायरल | देखे वीडियो
नल से जला बल्ब
आमतौर पर आपको बल्ब ऑन करना हो तो आप स्विच दबाते होंगे या जब भी नल खोलते होंगे तो उससे पानी निकलता होगा, लेकिन ये नई जुगाड़ ऐसी है, जिसमें नल से बल्ब ऑन होता है. आप नल खोलेंगे तो पानी की जगह उजाला फूटेगा वो भी टोंटी के मुंह पर लगे बल्ब से और नल बंद करेंगे तो बल्ब ऑफ हो जाएगा. इस जुगाड़ टेक्निक को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है मशहूर सोशल मीडिया हैंडल RVCJ ने, जिसे लगातार हिट्स मिलते जा रहे हैं.