Cobra Aur Lizard Ka Video – किंग कोबरा ने किया बड़ी छिपकली का शिकार, वीडियो देख काँप जायगी रूह,  

By
On:
Follow Us

Cobra Aur Lizard Ka Video – किंग कोबरा ने किया बड़ी छिपकली का शिकार, वीडियो देख काँप जायगी रूह,

Cobra Aur Lizard Ka Video – सांपो से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर  रहते हैं जिनमे से कुछ काफी खतरनाक होते हैं तो कुछ मनोरंजन से भरे हुए होते हैं। ऐसे तो सांपो की कई प्रजातियां पाई जाती है जिनमे से कुछ काफी विषैले होते हैं जिनमे सबसे ऊपर होता किंग कोबरा ऐसे में ये सांप अक्सर शिकार करते हुए नजर आता है।

ये भी पढ़िए – Bandar Ka Video – बंदर ने अपने साथी को दिया चकमा, फिर आया कुछ ऐसा मजेदार रिएक्शन,

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशाल किंग कोबरा बड़ी से छिपकली को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा होता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक विशाल किंग कोबरा बड़ी से छिपकली जिसे मॉनिटर लिज़र्ड भी कहा जाता है उसे ऍबे फन में दबाए हुए हैं। 

मॉनिटर लिजार्ड को कोबरा ने बनाया शिकार

सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशालकाय किंग कोबरा अपने फन ने बड़ी सी मॉनिटर लिज़ार्ड को दबाए हुए है। जिसे देख कर ये तो साफ़ है की किंग कोबरा मॉनिटर लिजार्ड को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़िए – Mandi Bhav 23 November 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, फलों सब्जियों के भाव के मंडी भाव,

छिपकली बड़ी होने के कारण किंग कोबरा उसे पूरा नहीं निगल पा रहा है लेकिन फिर भी वो हार नहीं मानता है और आखिर तक उसकी गर्दन पकडे रहता है। वीडियो को ‘क्रुगर साइटिंग्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।